IPL 2024 Playoffs Scenario : आईपीएल का 17वां सीजन अब ऐसे मोड़ पर पहुंच गया है, जहां पर हर एक मैच के साथ प्लेऑफ के समीकरण चेंज हो जा रहे हैं। जब लगता है कि कोई टीम बाहर हो चुकी है तो फिर अचानक वो दमदार वापसी करती है। ऐसी ही बेहतरीन वापसी की है पंजाब किंग्स ने, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके ही घर में बुरी तरह से हराकर अपने प्लेऑफ की उम्मीदें जगा दी हैं।
पंजाब किंग्स की प्वॉइंट्स टेबल में स्थिति
पंजाब किंग्स को केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद उनके अंक तालिका में भी सुधार हुआ है। टीम अब 6 अंकों के साथ 8वें पायदान पर पहुंच गई है। पंजाब की टीम मुंबई इंडियंस और आरसीबी से आगे है। ऐसे में अब उनकी स्थिति थोड़ी बेहतर लग रही है।
किस तरह पंजाब किंग्स प्लेऑफ में जा सकती है ?
पंजाब किंग्स को अगर प्लेऑफ में जाना है तो सबसे पहले उन्हें अपने बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे। टीम के अभी 5 मैच और बचे हुए हैं। अगर वो अपने इन पांचों ही मैचों में जीत हासिल कर लेते हैं तो फिर 16 अंक उनके हो जाएंगे। हालांकि इसके बावजूद इसकी गारंटी नहीं है कि वो प्लेऑफ में पहुंच ही जाएंगे। अगर कई टीमों के 16 अंक हो गए तो फिर बात नेट रन पर आ जाएगी। ऐसे में पंजाब किंग्स को ना केवल सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी, बल्कि अपने नेट रन रेट का भी ख्याल रखना होगा। अगर उन्होंने अपने मुकाबले अच्छे अंतर से जीते और 16 अंक तक पहुंच गए तो फिर वो प्लेऑफ में जा सकते हैं।
पंजाब किंग्स ने केकेआर को बुरी तरह हराया
आपको बता दें कि इडेन गार्डेन में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेकआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद वो ये मुकाबला हार गए। पंजाब किंग्स ने 18.4 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर इस टार्गेट को हासिल कर लिया। टी20 इतिहास में ये सबसे बड़ा रन चेज है।