Preity Zinta revealed the secret of her beauty: 2025 में आईपीएल का 18वां सीजन खेला जा रहा है। आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों के साथ- साथ टीम के बारे में भी खूब चर्चा होती है। कभी आईपीएल फ्रैन्चाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन चर्चा में आ जाती हैं, तो कभी पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा अपनी खूबसूरत को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। प्रीति जिंटा की खूबसूरती को लेकर फैंस कहते हैं कि जैसे उनकी उम्र एक ही जगह पर अटक गई हो, जैसी वह दस साल पहले दिखती थीं वैसी ही आज दिखती है। फैंस अक्सर उनसे उनकी सुंदरता का राज पूछते हुए नजर आते हैं। इसी बीच प्रीति जिंटा ने अपनी सुंदरता का राज खुद फैंस के बीच शेयर किया है। शुक्रवार सुबह प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमे वह कुछ टिप्स देती हुईं नजर आ रही हैं। आपको दिखाते हैं।
प्रीति जिंटा ने खोला अपनी सुंदरता का राज
शुक्रवार सुबह प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी रीढ़ को मजबूत और लचीला बनाने वाली एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। कैप्शन में उन्होंने बताया कि जोसेफ पाइलेट्स ने कहा था कि ‘जितनी आपकी रीढ़ लचीली होगी, आप उतने जवान रहेंगे।' प्रीति जिंटा ने आगे लिखा कि रीढ़ को लचीला बनाने का जो भी तरीका दिखे, उसे अपनाएं। खुद को ऐसा करने के लिए प्रेरित करें, जैसे मुझे मेरी ट्रेनर यास्मिन कराचीवाला करती हैं।
फिटनेस फ्रीक हैं प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा फिटनेस फ्रीक हैं, उनके हेल्दी स्किन और फिट बॉडी का यह भी कारण है कि वह डेली एक्सरसाइज करती हैं। IPL मैचों के दौरान प्रीति जिंटा की कई तस्वीरें सामने आती है, जिसमें वो कभी उछलते, कभी दौड़ते और कभी कूदते हुए दिखती हैं। IPL के मैदान पर 50 साल की प्रीति जिंटा को 25 साल वाले खिलाड़ियों की तरह एनर्जी से भरपूर देखा जाता है, साफ है कि ये सब उनके लचीले रीढ़ और उसके लिए की जाने वाली एक्सरसाइज का ही नतीजा है। प्रीति जिंटा अपने समय की सबसे सुंदर एक्ट्रेसस में से एक थीं, प्रीति जिंटा की पहली बॉलीवुड फिल्म 1998 में रिलीज हुई "दिल से" थी, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था। इस फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था।