पंजाब किंग्स में IPL 2025 के लिए हो सकता है बड़ा बदलाव, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता!

पंजाब किंग्स लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रही है (Photo Credit: iplt20.com)
पंजाब किंग्स लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रही है (Photo Credit: iplt20.com)

Punjab Kings unlikely to renew Trevor Bayliss contract: आईपीएल 2025 से पहले कई टीम में बदलाव की जानकारी आ रही है। कुछ टीम अपने कप्तान को बदलने को देख रही हैं, जबकि कुछ के हेड कोच भी बदले जा सकते हैं। इसी क्रम में पंजाब किंग्स को भी लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है, जो अपने हेड कोच को बदल सकती है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब किंग्स अपने मौजूदा हेड कोच ट्रेवर बेलिस का कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाएगी और उनके स्थान पर किसी भारतीय को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपने को देख रही है।

Ad

ट्रेवर बेलिस की हो सकती है पंजाब किंग्स से छुट्टी

पंजाब फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस को दो साल का कॉन्ट्रैक्ट देकर अपने साथ जोड़ा था। बेलिस ने 2023 के सीजन से पहले भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले को रिप्लेस किया था। हालांकि, उनके कार्यकाल में भी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसी वजह से जल्द एक रिव्यु मीटिंग के बाद बेलिस की विदाई हो सकती है। माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी को बेलिस के कोचिंग स्टाइल से कोई समस्या नहीं है लेकिन नतीजे ना मिलने के कारण बदलाव का फैसला लिया जा सकता है।

61 वर्षीय बेलिस ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के साथ काम किया है। उन्होंने इंग्लैंड टीम के साथ काफी सफलता प्राप्त की लेकिन उनका टी20 रिकॉर्ड पिछले पांच वर्ष के दौरान बहुत खराब रहा है। इसी वजह से पंजाब किंग्स जल्द बड़ा फैसला ले सकती है।

Ad

भारतीय विकल्प की तलाश में पंजाब किंग्स

आईपीएल में हाल ही में भारतीय कोच को काफी सफलता मिली है। इसका हालिया उदाहरण गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा हैं, जिनके मार्गदर्शन में टीम ने तीन में से दो सीजन फाइनल तक का सफर तय किया और डेब्यू सीजन में ख़िताब भी जीता था। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मेंटर के रूप में गौतम गंभीर ने भी कमाल किया और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब रहे। इसी वजह से पंजाब किंग्स भी किसी भारतीय को हेड कोच बनाना चाहती है। इसके एक संभावित दावेदार डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट के रूप में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े संजय बांगर को भी माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक उनके नाम को लेकर फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन बांगर पहले भी इस टीम को कोचिंग दे चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications