पंजाब किंग्स-चेन्नई सुपरकिंग्स IPL के आठवें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और Predicted XI

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का आठवां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने आईपीएल (IPL) अभियान की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स को करीबी मुकाबले में हराकर की। दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था। अपने पहले मैच में चेन्नई ने अच्छी शुरुआत नहीं की और जल्दी विकेट खो दिए जो कि 2020 से उनकी समस्या रही है। एक बार फिर वे पावरप्ले में रन रेट के मामले में पीछे थे। सुरेश रैना और मोइन अली ने जिम्मेदारी ली और एक ठोस आधार बनाया। टीम इसे बरकरार नहीं रख पाई लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई का रिकॉर्ड अच्छा है।

रविन्द्र जडेजा और सैम करन ने अपनी शानदार नोक-झोक के साथ पारी को मजबूत किया और चेन्नई को 188 के कुल योग तक ले गए। गेंदबाजी के साथ शुरुआत करते हुए चेन्नई के किसी भी गेंदबाज के पास ड्वेन ब्रावो के अलावा कोई अच्छा दिन नहीं था। गेंदबाजी चेन्नई के लिए पहले मैच में समस्या रही थी। पंजाब की टीम ने पहले मैच में राजस्थान को करीबी मैच में 4 रन से हराया था लेकिन गेंदबाजी में उनकी भी मुश्किलें खड़ी हुई हैं। दोनों टीमों को इस पर काम करना होगा।

संभावित एकादश

पंजाब किंग्स

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख़ खान, झाई रिचर्डसन, रवि बिश्नोई/मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

चेन्नई सुपरकिंग्स

ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी, सुरेश रैना, अम्बाती रायडू, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविन्द्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

पिच और मौसम की जानकारी

पिछले कुछ मैचों को देखा जाए तो वानखेड़े स्टेडियम की पिच में रन हैं और दोनों पारियों के दौरान ही पिच का बर्ताव बल्लेबाजों के पक्ष में रहा है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 से ज्यादा रन बनाने होंगे। छोटा मैदान होने के कारण मिस टाइम शॉट भी सीमा रेखा से बाहर चला जाता है। मौसम साफ़ रहेगा और बारिश जैसी कोई संभावना नहीं होगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समयानुसार मुकाबले का सीधा प्रसारण शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। इसे स्टार नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार और जियो टीवी यूजर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण देख पाएँगे

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment