Punjab Kings leaked retain players: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने की वजह से फैंस में अभी से उत्सुकता है। हर कोई जानने को व्याकुल है कि सभी टीमों द्वारा अपने-अपने किन चुनिंदा खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा और कौन रिलीज के बाद मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेगा। बीसीसीआई की तरफ से अभी तक खिलाड़ियों को रिटेन करने के संबंध में कोई भी गाइडलाइन नहीं आई है। ऐसे में माना जा रहा है कि शायद कुल 5 खिलाड़ी एक टीम द्वारा रिटेन किए जा सकते हैं। इस बीच कुछ ऐसा ही हिंट पंजाब किंग्स ने भी दिया है। पंजाब की फ्रेंचाइजी को लेकर एक खास दावा किया जा रहा है, जिसमें फैंस कह रहे हैं कि इस टीम ने अपने सोशल मीडिया पोस्टर से हिंट दे दिया है कि कौन से 5 खिलाड़ी रिटेन होने वाले हैं।
पंजाब किंग्स ने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर दिया हिंट
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पंजाब किंग्स ने एक खास तस्वीर कवर के तौर पर इस्तेमाल की है, जिसमें एक तरफ स्क्वाड के अन्य खिलाड़ी हैं और 'थैंक यू किंग्स' लिखा है, जबकि दूसरी तरफ 5 खिलाड़ी अलग नजर आ रहे हैं। इसी वजह से फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद फ्रेंचाइजी इन्हीं 5 को रिटेन करने वाली है, जिसमें सैम करन, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, शशांक सिंह और कगिसो रबाडा शामिल हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में फ्रेंचाइजी ने कुछ भी नहीं कहा है लेकिन फैंस अपनी तरफ से इसे मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों से जोड़ रहे हैं।
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन रहा था निराशाजनक
अपने पहले आईपीएल टाइटल की तलाश में जुटी पंजाब किंग्स हर सीजन की तरह आईपीएल 2024 में भी पूरे जोश के साथ उतरी थी लेकिन आखिरी में टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंची पाई। शुरूआती कुछ मैचों के बाद ही नियमित कप्तान शिखर धवन चोटिल हो गए थे और कप्तानी की जिम्मेदारी सैम करन ने संभाली थी। हालांकि, टीम नियमित रूप से मैचों को नहीं जीत पाई थी, इसी वजह से टॉप 4 में जगह बनाने से चूक गई थी। पंजाब किंग्स ने अपने 14 मैच में सिर्फ 5 में ही जीत दर्ज की थी और नौवें स्थान पर रही थी।