'दिमाग कुछ कहता है दिल कुछ और...,'शादी के बाद IPL की वजह से टेंशन में नजर आई यह भारतीय महिला खिलाड़ी; जानें क्या है पूरा मामला

पीवी सिंधु हुुईं कंफ्यूज (photo credit: instagram/pvsindhu1, getty)
पीवी सिंधु हुुईं कंफ्यूज (photo credit: instagram/pvsindhu1, getty)

PV Sindhu got confused after marriage: देशभर में आईपीएल की धूम देखने को मिल रही हैं। फैंस के साथ- साथ खिलाड़ी भी बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। हर रोज किसी ना किसी टीम की भिंडत होती है और फैंस अपनी फेवरेट टीम को चीयर करते हुए नजर आते हैं। वहीं आईपीएल में किस टीम को चीयर करे, इसे लेकर भारतीय खिलाड़ी बेहद कंफ्यूज नजर आ रही हैं। दरअसल उनकी यह दुविधा शादी के बाद शुरु हुई है, शादी से पहले तो वह खुलकर अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करती थीं। हम बात कर रहे हैं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की। दरअसल, IPL में हैदराबाद और बेंगलुरु दोनों शहरों की टीमें खेलती हैं। पीवी सिंधु के सामने समस्या यह है कि वह किसे सपोर्ट करें, जब तक शादी नहीं हुई थी तब तक तो वो बड़े मजे से सनराइजर्स हैदराबाद को सपोर्ट करती दिखती थीं। लेकिन, शादी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी सपोर्ट करना पड़ रहा है। इसके बारे में पीवी सिंधु ने एक पोस्ट भी शेयर की है।

Ad

शादी के बाद कंफ्यूजन में नजर आईं पीवी सिंधु

आपको बता दें कि 24 अप्रैल को पीवी सिंधु अपने पति के साथ राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सपोर्ट करने पहुंचीं। उन्होंने इस दौरान की एक तस्वीर भी अपनी इंस्टागग्राम प्रोफाइल पर शेयर की है। जिसमें वह स्टेडियम से RCB का फ्लैग लिए नजर आ रही हैं, आरसीबी का फ्लैग लिए उन्होंने अपने मन की बात भी कह दीय़ पीवी सिंधु ने इंस्टाग्राम पर एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- दिमाग कहता है ऑरेंज आर्मी, लेकिन दिल कहता है नया शहर, नई टीम, ई साला कप नामदे।

आपको बता दें कि 24 अप्रैल को पीवी सिंधु अपने पति के साथ राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सपोर्ट करने पहुंचीं। उन्होंने इस दौरान की एक तस्वीर भी अपनी इंस्टागग्राम प्रोफाइल पर शेयर की है। जिसमें वह स्टेडियम से RCB का फ्लैग लिए नजर आ रही हैं, आरसीबी का फ्लैग लिए उन्होंने अपने मन की बात भी कह दीय़ पीवी सिंधु ने इंस्टाग्राम पर एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- दिमाग कहता है ऑरेंज आर्मी, लेकिन दिल कहता है नया शहर, नई टीम, ई साला कप नामदे।

पीवी सिंधु के लिए यह कंफ्यूजन शादी के बाद खड़ा हो गया है, दरअसल पीवी सिंधु हैदाराबाद में पली है, उसी शहर में बड़ी हुईं हैं और शुरुआत से ही वह आईपीएल में हैदराबाद को सपोर्ट करती हुईं नजर आ रही हैं। लेकिन, शादी के बाद वह नए शहर बेंगलुरु में सेटल हो गई हैं, बेंगलुरु में रहकर बेंगलुरु को सपोर्ट ना किया तो यह नाइसांफी हो, जिसकी वजह से दिल वहां की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सपोर्ट करने की इजाजत दे रहा है। दिमाग पर पीवी सिंधु का दिल IPL 2025 में हावी दिख रहा है, क्योंकि उन्होंंने पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आपको अपना लकी चार्म मिल चुका है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications