RCB Players Flopped Performance : भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन आईपीएल 2025 में आरसीबी के कुछ खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं। इंग्लैंड के दो दिग्गज बल्लेबाज फिल साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन अभी तक पहले दोनों ही मैचों में फ्लॉप रहे हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा हैं लेकिन इनकी खराब फॉर्म ने जरूर टीम की टेंशन बढ़ा दी होगी।फिल साल्ट को आरसीबी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान काफी महंगे दाम में खरीदा था लेकिन भारत के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है। वो पहले मुकाबले में तीन गेंद का सामना करने के बाद खाता तक नहीं खोल पाए थे। दूसरे मैच में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी और चौका लगाकर उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि इसके बाद एक बार फिर से अर्शदीप सिंह ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। वो इस मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर ही आउट हो गए। इस तरह दो लगातार दो मैचों में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे।लियाम लिविंगस्टोन लगातार दूसरे मैच में हुए फ्लॉपइसके बाद लियाम लिविंगस्टोन की अगर बात करें तो वो भी पहले टी20 मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। पहले मुकाबले में दो गेंद का सामना करने के बाद खाता तक नहीं खोल सके थे। जबकि दूसरे मैच में 14 गेंद पर 1 चौके की मदद से सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह इस मैच में भी वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और उन्हें निराश होना पड़ा। लियाम लिविंगस्टोन के इस खराब प्रदर्शन से आरसीबी फ्रेंचाइजी काफी निराश होगी।आरसीबी ने आईपीएल ऑक्शन से पहले फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। उन्होंने विल जैक्स को भी जाने दिया था। इसके बाद ऑक्शन में फिल साल्ट और लिविंगस्टोन पर भरोसा जताया। हालांकि भारतीय पिचों पर अभी तक यह दोनों ही खिलाड़ी इस सीरीज में नाकाम रहे हैं। अब बाकी बचे तीन मैचों में इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।