विजयवाड़ा में 15 नवंबर को चतुष्कोणीय सीरीज (Quadrangular Under-19 Series) का तीसरा और चौथा मुकाबला खेला गया। तीसरे मैच में भारत ए और इंग्लैंड ए का सामना हुआ। वहीं चौथे मैच में भारत बी और बांग्लादेश ए की भिड़ंत हुई। भारत ए ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जबकि बांग्लादेश अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रही।
आइये नजर डालते हैं दोनों मुकाबलों के हाल पर:
भारत ए vs इंग्लैंड ए, मैच 3
इस मुकाबले में इंग्लैंड ए को भारत ए के खिलाफ 46 रनों से हार झेलनी पड़ी। पहले खेलते हुए भारत ए ने 50 ओवर में 293/8 का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से उदय सहारन ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली। वहीं दिग्विजय पाटिल ने 51 रनों का योगदान दिया। ओपनर आदर्श सिंह (37), मुरुगन अभिषेक (35*), प्रियांशु मोलिया (31) और मुशीर खान (30) ने उपयोगी योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से फरहान अहमद और एडी जैक ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 48.1 ओवर में 247 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के लिए जेडन डेनली ने सबसे ज्यादा 50 रनों का योगदान दिया। चार्ली एलिसन ने भी 47 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। भारत ए के लिए अर्शिन कुलकर्णी ने तीन, नमन तिवारी और मुशीर खान ने दो-दो विकेट लिए।
भारत बी vs बांग्लादेश ए, मैच 4
बांग्लादेश ने 37 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत बी ने 47.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 243 रन बनाये। वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाये। वहीं रूद्र पटेल ने 64 और अंश गोसाई ने 42 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश ए की तरफ से इक़बाल होसैन ने तीन, मारूफ मृधा और वासी सिद्दीकी ने दो-दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को 18 के स्कोर पर पहला झटका लगा लेकिन यहाँ से आशिक़ुर रहमान (131 गेंद 135) और चौधुर मोहम्मद रिज़वान (109 गेंद 85*) ने 202 रनों की साझेदारी करते हुए मैच को एकतरफा कर दिया। टीम ने 43.5 ओवर में 244/3 का स्कोर बनाते हुए सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की।