भारतीय टीम को 375 रन बनाने के बावजूद वनडे मुकाबले में मिली हार, इंग्लैंड के गेंदबाज ने चटकाए 5 विकेट 

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपनी टीम को सीरीज में पहली जीत दिलाई (PIC: ECB)
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपनी टीम को सीरीज में पहली जीत दिलाई (PIC: ECB)

विजयवाड़ा में अंडर-19 टीमों के बीच खेली जा रही चतुष्कोणीय सीरीज (Quadrangular Under-19 Series) में 17 नवंबर को जमकर रनों की बारिश देखने को मिली। पहला मुकाबला भारत ए और भारत बी के बीच खेला गया, जिसमें ए टीम ने एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में जबरदस्त जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ए ने बांग्लादेश ए को मात देने में सफलता हासिल की और जीत का खाता खोला।

आइए नजर डालते हैं आज के दोनों मुकाबलों के हाल पर:

भारत ए vs भारत बी

सीरीज के पांचवें मुकाबले में भारत ए ने भारत बी को 21 गेंद शेष रहते 2 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए भारत बी टीम ने 50 ओवर में 375/5 का स्कोर खड़ा किया। रूद्र पटेल ने 134 गेंदों में 16 चौके और आठ छक्के की मदद से 164 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनके अलावा सचिन दास ने भी 112 गेंदों में 10 चौके और सात छक्के लगाते हुए 135 रन बनाये।

जवाब में भारत ए ने 95 के स्कोर तक 5 और 165 के स्कोर तक 6 विकेट गंवा दिए थे और उनकी हार तय लग रही थी लेकिन यहाँ से अवनीश ने 93 गेंदों में 163 रनों की पारी खेली और मुरुगन अभिषेक (81) के साथ मिलकर स्कोर को 361 तक ले गए। इसके बाद कप्तान सौमी कुमार (2*) और आराध्य शुक्ला (5*) ने 46.3 ओवर में 378/8 का स्कोर बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। सीरीज में भारत ए की यह लगातार तीसरी जीत है।

बांग्लादेश ए vs इंग्लैंड ए

इंग्लैंड ने सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश को 13 रनों से हराया। पहले खेलते हुए इंग्लिश टीम ने हमजा शेख के 126 और नोह थैन के 88 रनों की बदौलत 50 ओवर में 322/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बांग्लादेश 49.3 ओवर में 309 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए एडी जैक ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए, जबकि मिचेल किलेन ने तीन विकेट लिये।

Quick Links

App download animated image Get the free App now