विजयवाड़ा में 13 नवंबर से भारत ए और बी, बांग्लादेश ए और इंग्लैंड ए के बीच चतुष्कोणीय सीरीज की शुरुआत हुई। सीरीज के पहले दो मुकाबले में भारत ए और बांग्लादेश की भिड़ंत हुई, वहीं दूसरा मुकाबला भारत बी और इंग्लैंड के बीच खेला गया।
आइये नजर डालते हैं दोनों मुकाबलों के हाल पर:
भारत ए vs बांग्लादेश ए, मैच 1
इस मुकाबले में भारत ए की टीम ने बांग्लादेश ए को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ए की टीम ने 37.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 159 रन बनाये। टीम की तरफ से अरीफुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 57 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। शिहाब जेम्स ने भी 32 रनों का योगदान दिया। भारत ए की तरफ से नमन तिवारी ने घातक गेंदबाजी की और 33 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं मुशीर खान ने भी तीन विकेट चटकाए।
160 के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए की शुरुआत बहुत जबरदस्त रही। आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 25.2 ओवर में 136 रन जोड़े। आदर्श 75 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए। अर्शिन ने नाबाद 77 रन बनाये और उदय प्रताप (14*) के साथ मिलकर अपनी टीम को 30वें ओवर में ही जीत दिला दी।
भारत बी vs इंग्लैंड ए, मैच 2
इस मैच में इंग्लैंड ए को भारत बी के खिलाफ 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ए ल्यूक बेंकेंस्टीन की 69 रनों की पारी के बावजूद 43.1 ओवर में 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जवाब में भारत ए ने 26.4 ओवर में 202/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। भारत के लिए रूद्र मयूर पटेल ने सबसे ज्यादा 90 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं वैभव सूर्यवंशी ने भी 53 रन बनाये।