एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में 27 सितम्बर से पुरुषों के क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। पहले चरण में 9 ग्रुप मुकाबले खेले गए जिनका समापन 2 अक्टूबर को मलेशिया और थाईलैंड के बीच मुकाबले से हुआ। अब बारी क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की है, जिनकी शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी। पहले दिन दो और फिर 4 अक्टूबर को शेष दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। टूर्नामेंट के तीन ग्रुप में से क्रमशः नेपाल, हांगकांग और मलेशिया ने अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया है, जहाँ इनके सामने उच्च रैंकिंग वाली टीमें होंगी।
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने अपनी रैंकिंग के आधार पर पहले से ही क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया था और अब तीन ग्रुप से अगले चरण में आईं टीमों के खिलाफ इनमें से कुछ का मुकाबला भी होगा।
आइये जानते हैं कि एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में किसके सामने कौन सी टीम होगी?
3 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला भारत और नेपाल के बीच खेला जायेगा। नेपाल ने ग्रुप ए में अपने दोनों मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। ग्रुप स्टेज में नेपाल ने पहले ही मैच में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी थी और कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए थे। 27 सितम्बर को मंगोलिया के खिलाफ नेपाल की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा स्कोर, सबसे तेज शतक, सबसे तेज अर्धशतक, तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के देखने को मिले थे।
वहीं 3 अक्टूबर को ही दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और ग्रुप बी से क्वालीफाई करने वाली हांगकांग के बीच भिड़ंत होगी।
4 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगी, जिन्होंने सीधे तौर पर क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया था। वहीं चौथे मुकाबले में बांग्लादेश और ग्रुप सी से क्वालीफाई करने वाली मलेशिया के बीच मैच होगा।
भारतीय फैंस चाहेंगे कि महिला क्रिकेट ने जिस तरह बेहतरीन खेल दिखाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया, ठीक वैसा ही प्रदर्शन पुरुष टीम से भी देखने को मिले और देश के नाम एक और गोल्ड मेडल जुड़ जाए।