Quinton de Kock blistering innings: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के चौथे मैच में बारबाडोस रॉयल्स का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स को 9 विकेट से हराकर जीत के साथ सीजन का आगाज किया। पहले खेलते हुए एंटीगुआ की टीम ने 20 ओवर में 145/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बारबाडोस रॉयल्स ने 15.3 ओवर में ही 149/1 का स्कोर बना दिया। बारबाडोस रॉयल्स के क्विंटन डी कॉक (45 गेंद 87*) को जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की यह लगातार तीसरी हार है और टीम ने अभी जीत का खाता नहीं खोला है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एंटीगुआ एंड बारबुडा फालकन्स की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने अपने पहले चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट 50 के स्कोर के अंदर ही गंवा दिए। इस दौरान फखर जमान 11 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सैम बिलिंग्स के बल्ले से 12 गेंद पर 8 रन आए। इमाद वसीम 2 और शमार स्प्रिंगर भी 7 रन बनाकर चलते बने। मुश्किल में नजर आ रही पारी को युवा बल्लेबाज ज्वेल एंड्रू ने संभालने का प्रयास किया और कप्तान क्रिस ग्रीन के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। ग्रीन ने 16 गेंद पर 20 रन का योगदान दिया, वहीं ज्वेल के बल्ले से 35 गेंद पर 48 रन की पारी आई। फेबियन एलन सिर्फ 1 रन बना सके। रोशोन प्राइमस ने 10 गेंद पर नाबाद 16 रन बनाए। इस तरह टीम 9 विकेट खोकर 145 रन बनाने में कामयाब रही। बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से ओबेद मैकॉय ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
क्विंटन डी कॉक ने बारबाडोस रॉयल्स को दिलाई एकतरफा जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स को क्विंटन डी कॉक और रहकीम कॉर्नवाल की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पावरप्ले में 76 रन जोड़ते हुए पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। कॉर्नवाल ने सातवें ओवर में आउट होने से पहले 20 गेंद पर 34 रन का योगदान दिया। वहीं, डी कॉक ने अपना अर्धशतक पूरा किया और आखिरी तक रहकर शामराह ब्रूक्स (28 गेंद पर 21*) के साथ बारबाडोस रॉयल्स को 16वें ओवर में जीत दिला दी। डी कॉक ने 45 गेंद पर नौ चौके और पांच छक्कों की मदद से 87* रन बनाए। एंटीगुआ एंड बारबुडा फालकन्स के लिए एकमात्र सफलता इमाद वसीम ने हासिल की।