डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक की पुरानी टीम में वापसी, CSK के प्रमुख खिलाड़ी को भी किया गया शामिल

इन खिलाड़ियों को रॉयल्स ने किया अपनी टीम में शामिल
इन खिलाड़ियों को रॉयल्स ने किया अपनी टीम में शामिल

David Miller and Quinton de Kock Return to Barbados Royals : कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के आगामी सीजन के लिए बारबाडोस रॉयल्स ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा कई खिलाड़ियों को रिलीज भी कर दिया गया है। बारबाडोस रॉयल्स ने आगामी सीजन के लिए क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर जैसे दो दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन किया है। डेविड मिलर ने 2022 के सीजन में टीम की कप्तानी की थी। हालांकि फ्रेंचाइजी ने कप्तान के तौर पर रोवमैन पॉवेल को रिटेन किया है।

Ad

वहीं बारबाडोस रॉयल्स ने तीन विदेशी खिलाड़ियों रेसी वेन डर डुसेन, डोनावन फरेरा और रोलेफ वेन डर मर्वे को रिलीज कर दिया है। इनकी जगह पर तीन नए विदेशी प्लेयर्स महीश तीक्ष्णा, नवीन उल हक और केशव महाराज को साइन किया गया है। केशव महाराज आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। अब वो कैरबियन प्रीमियर लीग में भी रॉयल्स फ्रेंचाइजी के लिए ही खेलेंगे। नवीन उल हक आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं लेकिन सीपीएल में रॉयल्स का हिस्सा होंगे। महीश तीक्ष्णा की अगर बात करें तो वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलते हैं लेकिन सीपीएल में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलेंगे।

Ad

बारबाडोस रॉयल्स ने कई प्लेयर्स को किया रिटेन

बारबाडोस रॉयल्स ने इसके अलावा रहकीम कॉर्नवाल, अलिक अथानाजे और केविन विकहम को भी रिटेन किया है। इसके अलाा नईम यंग, रिवाल्डो क्लार्क, रेमन सिमंड्स और ओबेड मैकॉय भी रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट का हिस्सा हैं। कुल मिलाकर 14 खिलाड़ी अभी तक टीम का हिस्सा बन चुके हैं। अब जुलाई में होने वाले ड्रॉफ्ट में बारबाडोस रॉयल्स को सिर्फ तीन खिलाड़ियों को और साइन करना होगा।

बारबाडोस रॉयल्स के लिए पिछला सीजन उतना अच्छा नहीं रहा था। टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर रही थी। इस बार उनका पहला मैच 1 सितंबर को एंटीगुआ और बारबूडा फैलकन्स के खिलाफ है।

बारबाडोस रॉयल्स के रिटेन और साइन किए गए खिलाड़ी

रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक, महीश तीक्ष्णा, अलिक अथानजे, नवीन उल हक, ओबेड मैकॉय, केविन विकहम, केशव महाराज, रहकीम कॉर्नवाल, नईम यंग, रिवाल्डो क्लार्क और रेमन सिमंड्स।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications