चीयरलीडर के प्यार में क्विंटन डी कॉक हुए थे क्लीन बोल्ड, फिल्मी कहानी की तरह है लव स्टोरी

क्विंटन डीक कॉक और उनकी पतनी साशा (Photo Credit: Sasha Hurly Instagram)
क्विंटन डीक कॉक और उनकी पतनी साशा (Photo Credit: Sasha Hurly Instagram)

Quinton de kock and Sasha Hurly love story: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में दक्षिण अफ्रीका की टीम कमाल की फॉर्म में चल रही है। टीम ने सुपर 8 में खेले अब तक दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं। दोनों मैच को जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मजबूती से अपने कदम सेमीफाइनल की ओर बढ़ा दिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे ग्रुप स्टेज में फ्लॉप रहने वाले विकेटकीपर बल्लेलबाज क्विंटन डी कॉक की अहम भूमिका है। डी कॉक ने सुपर 8 में पहले यूएसए के खिलाफ 74 और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 65 रन की आक्रामक पारियां खेली।

Ad

क्विंटन डी कॉक के शानदार प्रदर्शन के बीच उनकी पत्नी काफी चर्चा में हैं। ऐसे में आज हम आपको दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी की लव स्टोरी के बारे में बताएं,गे जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

दिलचस्प है क्विंटन डी कॉक की लव स्टोरी

क्विंटन डी कॉक की पत्नी साशा हर्ली एक फेमस चीयरलीडर रह चुकी हैं। साशा ने खेल में पत्रकारिता की भी पढ़ाई की है। साशा और डी कॉक की मुलाकात की कहानी काफी खास है। डी कॉक पहली बार साशा से चैंपियंस लीग 2012 में मुंबई इंडियंस और हाईवेल्ड लायंस के मुकाबले में मिले थे। उस समय साशा हाईवेल्ड लायंस के लिए चीयरलीडर की भूमिका अदा कर रहीं थी। मुकाबले के बाद डी कॉक साशा के साथ सोशल मीडिया पर जुड़े और उनकी दोस्ती हो गई।

Ad

दोस्ती में रहते हुए दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। साशा और डी कॉक ने साल 2016 में शादी करने का फैसला किया। शादी के बाद से साशा हमेशा डी कॉक को पूरी तरह से सपोर्ट करते हुए नजर आती हैं। साशा ने शादी के बाद चीयरलीडर का काम छोड़ दिया और अब वह हाउस वाइफ की भूमिका निभाती हैं।

साशा स्टेडियम में भी कई बार क्विंटन डी कॉक का समर्थन करते हुए नजर आ चुकी हैं। इस कपल की एक बेटी भी है। जिसका जन्म साल 2022 में हुआ था। डी कॉक और साशा की बेटी का नाम कियारा है। डी कॉक क्रिकेट से फुरसत निकालकर आए दिन अपनी खूबसूरत पत्नी और प्यारी बेटी के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। फैंस भी डी कॉक के पोस्ट पर अपना पूरा प्यार लुटाते हैं।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications