आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच लखनऊ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है और इसका काफी हद तक श्रेय विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को जाता है, जिन्हें बतौर ओपनर एक धुआंधार पारी खेली और मौजूदा टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा शतक बनाकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने का रास्ता तैयार किया। अपनी शतकीय पारी की बदौलत डी कॉक ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
कप्तान टेम्बा बावुमा (35) के साथ पारी की शुरुआत करने आये बाएं हाथ के खिलाड़ी ने शुरू में ज्यादा जोखिम नहीं उठाया और पहले विकेट के लिए 19.4 ओवर में 108 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान उन्होंने 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, अपना अर्धशतक पूरा करते ही डी कॉक ने अपने गियर बदले और तेजी से रन बटोरे। उन्होंने 91 गेंदों में अपने करियर का 19वां वनडे शतक जड़ दिया। उनके बल्ले से 106 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 109 रन आये। विकेटकीपर-बल्लेबाज के शतक और अन्य बल्लेबाजों के योगदान की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 311/7 का स्कोर बनाया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक दूसरे सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले ओपनर बने
अपनी शतकीय पारी से डी कॉक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनर के तौर पर सर्वाधिक शतक लगाने के मामले दूसरे स्थान पर जगह बना ली है और हर्शल गिब्स को पीछे छोड़ दिया। गिब्स ने 182 पारियों में 18 वनडे शतक बनाये थे, जबकि डी कॉक 144 पारियों में ही उनसे आगे निकल गए। अब उनके नाम पारी की शुरुआत करते हुए 19 वनडे शतक हैं।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला हैं, जिनके नाम 175 पारियों में 27 शतक दर्ज हैं। उनका यह रिकॉर्ड टूटना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि डी कॉक ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह मौजूदा वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे।