साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने उनकी काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि क्विंटन डी कॉक पिछले 15 साल के सबसे बेस्ट विकेटकीपर हैं।
क्विंटन डी कॉक की अगर बात करें तो उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर्स में होती है। वो हर एक फॉर्मेट में कीपिंग करते हैं और उनका परफॉर्मेंस लाजवाब रहता है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 शिकार करने का रिकॉर्ड भी बनाया था, जिसे बाद में ऑस्ट्रेलिया के विकेटीकपर बल्लेबाज टिम पेन ने तोड़ दिया था। डी कॉक ने 34 टेस्ट मैचों में विकेटों के पीछे अपने 150 शिकार पूरे किए थे। हालांकि टिम पेन ने मात्र 33 टेस्ट मैचों में ही ये आंकड़ा हासिल कर लिया था।
क्विंटन डी कॉक अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और केवल वनडे और टी20 ही खेलते हैं और वहां पर भी विकेटों के पीछे उनका शानदार प्रदर्शन जारी है। यही वजह है कि राशिद लतीफ ने उन्हें बेहतरीन विकेटकीपर कहा है।
क्विंटन डी कॉक सबसे बेहतर विकेटकीपर रहे हैं - राशिद लतीफ
दुनिया के अन्य दिग्गज विकेटकीपर्स से तुलना करते हुए राशिद लतीफ ने क्विंटन डी कॉक को ज्यादा बेहतर बताया। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
अगर आप पिछले 15 सालों को देखें तो मैं ये कहूंगा कि क्विंटन डी कॉक ने काफी जबरदस्त कीपिंग की है। उन्होंने सभी तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपिंग की और टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी भी की।
आपको बता दें कि इसी बातचीत के दौरान राशिद लतीफ ने एम एस धोनी के बारे में भी बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि धोनी विकेटों के पीछे ज्यादा कैच ड्रॉप करते थे और उनका परसेंटेज ज्यादा था।