Most Runs for SA in T20WC Edition: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीम के बीच यह मुकाबला बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में जारी है। यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के लिए काफी खास रहा। वह मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसे में आज आपको दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज
3. हेनरिक क्लासेन, 2024 टी20 वर्ल्ड कप
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 काफी अच्छा रहा। उन्होंने पूरे सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की। क्लासेन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका के लिए 9 मुकाबले खेले। इन मैचों में उन्होंने 1 अर्धशतक की मदद से 190 रन बनाए। वह टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।
2. जैक कैलिस, 2009 टी20 वर्ल्ड कप
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने अपने देश के लिए बल्ले और गेंद दोनों से कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। जैक कैलिस का बल्ला टी20 फॉर्मेट में भी जमकर चलता था। उन्होंने 2009 टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। कैलिस ने इस संस्करण में 5 मैच में 2 अर्धशतक की मदद से 238 रन बनाए थे। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टी20 वर्ल्ड कप संस्करण में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
1. क्विंटन डी कॉक, 2024 टी20 वर्ल्ड कप
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 शानदार गया। उन्होंने मौजूदा संस्करण में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। डी कॉक ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 9 मैच खेले हैं। इन मैच में उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से 243 रन बनाए है। डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है और उनसे आगे निकल गए हैं।