एसए20 (SA20) के उद्घाटन संस्करण के लिए डरबन सुपरजायंट्स (Durban Super Giants) ने क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) को कप्तान बनाया है। 29 साल के डी कॉक दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज छोटे प्रारूप में आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। डी कॉक के पास राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का अनुभव है। उन्होंने चार टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में राष्ट्रीय टीम की कमान संभाली।
क्विंटन डी कॉक आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं। यह वही आईपीएल टीम है, जिसके मालिक डरबन टीम के मालिक भी हैं। याद दिला दें कि 2021 में डी कॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने तीनों प्रारूपों में खेलने में मुश्किल होने का हवाला दिया था।
डी कॉक के लिए आईपीएल 2022 काफी सफल रहा था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने करीब 150 के स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने सीपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब 130 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए थे।
हालांकि, फिर द हंड्रेड और हाल ही में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। दक्षिण अफ्रीका की टीम ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी।
जहां टेस्ट खिलाड़ी दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी करेंगे, वहीं डी कॉक टी20 के लिए स्वतंत्र रहेंगे। डरबन में उनके पास केशव महाराज हैं। इसके अलावा टीम को आगे ले जाने के लिए उन्हें जेसन होल्डर और हेड कोच लांच क्लूजनर का साथ भी मिलेगा। 11 जनवरी से सीजन की शुरूआत होगी। क्विंटन डी कॉक की टीम का पहला मुकाबला जोहानसबर्ग सुपरकिंग्स से होगा।