साउथ अफ्रीका के नए टी20 लीग को लेकर क्विंटन डी कॉक ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
India v South Africa - ICC Men
India v South Africa - ICC Men's T20 World Cup

साउथ अफ्रीका में नए टी20 लीग की शुरूआत होने वाली है। इस लीग में कई टीमें खेलते हुए नजर आएंगी और दुनिया भर के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) इस नए टूर्नामेंट को लेकर एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें बेसब्री से इसका इंतजार है।

सीएसए टी20 चैलेंज की शुरुआत 10 जनवरी 2023 से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जायेगा। इस बीच टूर्नामेंट में एक हफ्ते का ब्रेक भी होगा, जहां दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबले आयोजित होंगे। आईपीएल की छह फ्रेंचाइज़ी, जिसमें मुंबई इंडियंस ने MI केपटाउन को, चेन्नई सुपर किंग्स ने जोहांसबर्ग सुपर किंग्स को, राजस्थान रॉयल्स ने पार्ल रॉयल्स को, सनराइजर्स हैदराबाद ने सनराइजर्स इस्टर्न केप को, दिल्ली कैपिटल्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को और लखनऊ सुपरजायन्ट्स ने डरबन सुपरजायन्ट्स को ख़रीदा है।

हम इस नए टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं - क्विंटन डी कॉक

साउथ अफ्रीका टी20 लीग के साथ इंटरव्यू में क्विंटन डी कॉक ने इस नए टूर्नामेंट को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'ये एक नया टूर्नामेंट है और इसी वजह से उम्मीदें काफी ज्यादा होंगी। मेरे हिसाब से साउथ अफ्रीका के ये एक बड़े इवेंट्स में से एक होगा। कई सारे युवा खिलाड़ी जिन्हें बड़े टूर्नामेंट्स में खेलने का मौका नहीं मिलता है वो भी इसमें खेलते हुए नजर आएंगे। इसलिए यंगस्टर्स को इससे काफी फायदा होगा। हमारे लिए भी ये एक नई शुरूआत है। मुझे इसका बेसब्री से इंतजार है।'

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में 33 मैचों का आयोजन होगा, जिसका फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ऐतिहासिक मैदान 'द वंडरर्स' जोहान्सबर्ग में खेला जायेगा। दक्षिण अफ्रीका में दोबारा से शुरू हो रही इस बड़ी प्रीमियर टी20 लीग का पहला संस्करण देश भर में छह स्थानों पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता में सभी टीमों का मालिकाना हक़ मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजी में से छह के पास है। केवल मालिकाना हक ही नहीं, प्रतियोगिता का प्रारूप भी आईपीएल जैसा है।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now