Why R Ashwin does not celebrate like Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के महान स्पिन गेंदबाज आर अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे। इस दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। संन्यास के बाद अब आर अश्विन एक के बाद एक इंटरव्यू दे रहे हैं, जिसमें अपने जीवन की खास बातों को साझा कर रहे हैं।
आर अश्विन को क्रिकेट के मैदान में अक्सर ही बहुत ही गंभीरता के साथ देखा जाता था। उनका व्यवहार काफी गंभीर रहता है, तो वहीं उनकी टीम के साथी खिलाड़ी विराट कोहली मैदान में जबरदस्त सेलिब्रेशन करते हैं। इसी बात को लेकर इस दिग्गज ने बड़ा खुलासा किया और उन्होंने बताया कि वो अपने इस व्यवहार की वजह से भले ही गंभीर नजर आते हैं लेकिन ऐसा नहीं है।
अश्विन ने किया खुलासा, वो क्यों नहीं करते हैं ज्यादा सेलिब्रेशन?
आर अश्विन ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि,
“मैं चाहता था कि लोग मुझे जानें कि मैं कौन हूँ, क्योंकि कई बार अश्विन विकेट ले रहा होता है और विराट कोहली हर जगह मौजूद होते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि,
“वह बस उछल-कूद कर रहा होता है और लोग अक्सर यह मान लेते हैं कि अश्विन ही वह है जो पूरी तरह से गंभीर है और विराट ही वह है जो पूरी मस्ती कर रहा है, यही वजह है कि किसी ने मुझसे सवाल पूछा कि ‘आप हर समय गंभीर क्यों रहते हैं?’ सबसे पहले तो मेरा जवाब यही था कि मैं कभी भी गंभीर व्यक्ति नहीं रहा, लेकिन जब कोई मुझे हरा रहा होता है और मेरे हाथ में अपने देश के लिए टेस्ट मैच जीतने के लिए गेंद होती है, तो मेरा दिमाग अटक जाता है, क्योंकि मैं उस प्रक्रिया में होता हूँ।”
ड्रेसिंग रूम में बैठी अपनी पत्नी को नहीं देता फ्लाइंग किस- अश्विन
इस दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा कि,
“बहुत बार, आप मुझे पांच विकेट लेते और अपने बल्ले के ब्लेड से ड्रेसिंग रूम में बैठी अपनी पत्नी या हॉस्पिटैलिटी बॉक्स में बैठे अपने जीवनसाथी को किस करते नहीं देखते। इसलिए मुझे लगा कि मैं जो हूँ, उसमें बहुत कुछ फीका पड़ गया है। इसलिए मैं अपनी किताब में इस बात को सामने लाना चाहता था।