5 भारतीय खिलाड़ी जो काउंटी चैंपियनशिप में कर चुके हैं Surrey का प्रतिनिधित्व, GT का प्लेयर भी शामिल 

2025 IPL: Eliminator - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty
एलिमिनेटर मैच के दौरान गुजरात टाइटंस की टीम

Indian players represented Surrey in the County Championship: इंग्लैंड में इस समय क्रिकेट अपने चरम पर है। एक तरफ मेंस टीम का सामना भारत से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हो रहा है, वहीं महिला टीम भी इंडिया के साथ एक्शन में है। इसके अलावा यूथ मेंस टीमों के बीच रोमांच जारी है। इन सब के अलावा घरेलू स्तर पर काउंटी चैंपियनशिप भी खेली जा रही है, जिसमें कई भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में सरे क्लब ने तमिलनाडु और आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की तरफ से नजर आ चुके आर साई किशोर को साइन किया है। किशोर दो मैचों के लिए क्लब से जुड़े हैं।

Ad

साई किशोर पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो सरे के लिए खेलेंगे। उनसे पहले भी कई भारतीय खिलाड़ी इस क्लब के लिए साइन किए जा चुके हैं और अपना जलवा दिखा चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

5. जहीर खान

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ज़हीर खान ने मई 2004 में केंट के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन मैच में सरे के लिए एकमात्र मैच खेला था। इस लेफ्ट-आर्म सीमर का प्रदर्शन यादगार नहीं रहा, उन्होंने पहले पारी में 11 ओवर में 0/53 के आंकड़ों के साथ कोई विकेट नहीं लिया, और दूसरे पारी में 15.4 ओवर में 1/48 का प्रदर्शन किया।

4. हरभजन सिंह

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 2005 और 2007 के दौरान दो चरण में सरे का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 10 मैचों में भाग लिया और 21.10 की प्रभावशाली औसत व 49.6 की स्ट्राइक रेट से 57 विकेट झटके, जिसमें चार पांच विकेट हॉल और 6/36 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े शामिल हैं।इसके अलवाल बल्लेबाजी में, दायें हाथ के बल्लेबाज ने 12 पारियों में 206 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक के साथ सबसे अधिक स्कोर 84 रहा।

3. प्रज्ञान ओझा

प्रज्ञान ओझा ने साल 2011 में चार मैचों के लिए सरे की टीम को ज्वाइन किया था। इस दौरान उन्होंने 12.95 की प्रभावशाली औसत और 37.6 की स्ट्राइक रेट से 24 विकेट लिए, जिसमें दो पांच विकेट हॉल शामिल हैं। ओझा का शानदार प्रदर्शन नॉर्थैम्पटनशायर के खिलाफ आया, जहां उन्होंने 16.3 ओवर में 6/8 के आंकड़े दर्ज के और सरे को शानदार जीत दिलाई।

2. रविचंद्रन अश्विन

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2021 काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट के खिलाफ द ओवल में सरे के लिए एकमात्र मैच खेला। उन्होंने चैंपियनशिप मैच में 11 वर्षों में पहली बार गेंदबाजी की शुरुआत करके सुर्खियां बटोरीं। अश्विन ने पहली इनिंग में 1/99 और इसके बाद दूसरी पारी में 6/27 के आंकड़े दर्ज किए। वहीं बल्ले से उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय नहीं रहा था।

1. साई सुदर्शन

तमिलनाडु के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 2023 और 2024 में सरे के लिए दो चरणों में पांच काउंटी चैंपियनशिप मैचों में भाग लिया। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आठ पारियों में 281 रन बनाए, जिसमें 35.12 की औसत से एक अर्धशतक और एक शतक शामिल है। सुदर्शन को लीड्स में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला लेकिन फिर उन्हें दूसरे मैच से ड्रॉप कर दिया गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications