वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले अक्षर पटेल (Axar Patel) की इंजरी को लेकर संशय बना हुआ है। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि वो पूरी तरह से फिट हैं या नहीं। वहीं पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि अगर अक्षर पटेल फिट नहीं हुए तो फिर रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है। उनके मुताबिक वॉशिंगटन सुंदर का चयन नहीं किया जाएगा, बल्कि अश्विन को सेलेक्ट किया जाएगा।
रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था और दूसके वनडे मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी भी की। एशिया कप के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने आर अश्विन की वापसी के संकेत दिए थे। इससे ये जाहिर होता है कि जरूरत पड़ने पर अश्विन को भारत की वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ वॉशिंगटन सुंदर को भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान खेलने का मौका मिला। उन्हें तीसरे वनडे मैच में खिलाया गया और उनसे ओपन भी कराया गया।
अश्विन को मिलेगी वर्ल्ड कप टीम में जगह - इरफान पठान
अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर में से किसका सेलेक्शन होगा, ये सवाल सबके मन में बना हुआ है। हालांकि इरफान पठान का मानना है कि अक्षर के अनफिट होने पर अश्विन को ही वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
टीम मैनेजमेंट इसी वजह से अश्विन को खिला रही है। अगर अक्षर पटेल फिट नहीं होते हैं तो फिर उन्हें ही टीम में शामिल किया जाएगा। वॉशिंगटन सुंदर को एशिया कप फाइनल के लिए इसलिए भेजा गया था, क्योंकि वो सबसे जल्दी पहुंच सकते थे। साफ पता चल रहा है कि अश्विन इस रेस में आगे हैं। अगर अक्षर पटेल फिट नहीं होते हैं तो फिर लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट के रूप में अश्विन टीम में आ सकते हैं। उनसे बेहतर ऑफ स्पिन कोई नहीं डाल सकता है। हालांकि टीम इंडिया की फील्डिंग जरूर थोड़ी वीक हो सकती है।