भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच होने वाले वर्ल्ड कप 2023 फाइनल (World Cup) को लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है। गौतम गंभीर के मुताबिक दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को इस मैच में मौका मिलने की संभावना बहुत कम ही है।
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पूरे 20 सालों बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जायेगा। पिछली बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 में फाइनल मैच खेला गया था जिसमें कंगारू टीम ने 125 रनों से जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर दोनों ही टीमें आमने-सामने हैं।
आप टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत करते हुए बताया कि इस मैच में आर अश्विन को खेलने का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा,
मुझे नहीं लगता है कि अश्विन इस फाइनल मैच में नहीं खेलने वाले हैं। मुझे टीम में उनकी जगह नहीं दिख रही है और जो चीज इतनी अच्छी चल रही है, आप उससे छेड़छाड़ क्यों करना चाहेंगे। इससे बेहतर प्रदर्शन आपके पांचों गेंदबाज और क्या दे सकते हैं। हमारे पास जिस क्वालिटी के पांच गेंदबाज मौजूद हैं, टीमें उनको टार्गेट नहीं कर पाई हैं। हमारे गेंदबाजों ने दबाव में भी काफी जबरदस्त गेंदबाजी की है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अभी तक काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपने सारे ही मुकाबले जीते हैं। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ दो मैचों में हार मिली है। इसी वजह से दोनों ही टीमों के बीच एक बेहतरीन फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़े मुकाबले जीतने के लिए जानी जाती है और इसी वजह से टीम इंडिया को काफी बेहतर खेल दिखाना होगा।