भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने खुलासा किया है कि एडिलेड टेस्ट मैच में 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद कोच रवि शास्त्री ने भारतीय खिलाड़ियों से क्या बातचीत की थी। आर श्रीधर ने बताया कि रवि शास्त्री ने क्या कहकर प्लेयर्स को मोटिवेट किया था।
दरअसल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा था। ये टेस्ट मैच डे-नाईट था और लगभग हर सेशन में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत की बल्लेबाजी ऐसी लड़खड़ाई कि पूरी टीम सिर्फ 36 रन पर ही सिमट गई और टीम को हार का सामना करना पड़ा। ये भारत का टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर था।
ये भी पढ़ें: 3 प्रमुख खिलाड़ी जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नहीं रिलीज करना चाहिए था
इस हार के बाद टीम के हौंसले काफी गिरे हुए थे लेकिन कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। पीटीआई से बातचीत में आर श्रीधर ने बताया कि रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों को काफी अच्छी तरह से मोटिवेट किया। उन्होंने कहा,
36 पर ऑल आउट होने के बाद आपको नहीं पता था कि आगे क्या होगा ? इसके बाद रवि शास्त्री भाई ने टीम को इकट्ठा करके कहा कि इस 36 ऑलआउट को एक एक बैज की तरह अपने बाजुओं पर लगा लो और उसके बाद तुम एक महान टीम बन जाओगे। 40 दिनों बाद उनकी ये बात सच साबित हुई।
विराट कोहली ने भी एमसीजी टेस्ट के लिए दी थी अहम सलाह
आर श्रीधर ने आगे बताया कि भारत रवाना होने से पहले नियमित कप्तान विराट कोहली ने भी टीम को कई अहम सलाह दिए थे। आर श्रीधर ने बताया,
एडिलेड टेस्ट के बाद दो दिनों के अंदर हमने पांच मीटिंग की थी। विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और कोचिंग स्टाफ ने आगे के कॉम्बिनेशन पर चर्चा की। एमसीजी टेस्ट के लिए विराट कोहली ने कई अहम सुझाव दिए थे।
ये भी पढ़ें: 3 प्रमुख टीमें जो आईपीएल की नीलामी में स्टीव स्मिथ को खरीद सकती हैं