न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाजी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने पिछले साल अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को हैरान करने का काम किया था और उन्होंने इस साल भी ऐसा ही काम जारी रखा है। रचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज (AUS vs NZ) के पहले मैच में जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली और एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की। वह अब उन चुनिंदा न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 25 से कम की उम्र में तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और T20I में 50+ का स्कोर बनाने का कारनामा किया।
वेलिंग्टन में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत मिली और ओपनिंग बल्लेबाजों ने पावरप्ले के अंदर ही 61 रन जोड़ दिए। इसके बाद, नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये रचिन रविंद्र को शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा और वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पा रहे। उन्होंने अपनी पारी की शुरूआती 16 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाये लेकिन फिर उन्होंने अपने गियर बदले और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अगली 19 गेंदों में 54 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने अपना पहला T20I अर्धशतक भी बनाया। रचिन ने 35 गेंदों में दो चौके और छह छक्कों की बदौलत 68 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनकी पारी ने न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 215/3 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
न्यूजीलैंड के लिए 25 वर्ष से कम की उम्र में तीनों फॉर्मेट में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी
रचिन रविंद्र ने वनडे में पहले से ही 50+ के कई स्कोर बना रखे थे। वहीं, उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक लगाया था। हालाँकि, T20I में उनकी सबसे बड़ी पारी 26 रनों की थी लेकिन आज अपनी पारी से उन्होंने इस फॉर्मेट में भी 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने की उपलब्धि हासिल की।
इस तरह रचिन रविंद्र 24 वर्ष, 95 दिन की उम्र में तीनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बने। उनसे पहले जेसी रायडर, रॉस टेलर, मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन भी यह खास कारनामा कर चुके हैं।