India vs New Zealand, 1st Test Day 3: बेंगलुरू में खेले जा रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत पर शिकंजा कस दिया है। तीसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने जल्दी विकेट निकालकर वापसी की कोशिश जरूर की, लेकिन रचिन रविंद्र ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। युवा रविंद्र ने शानदार शतक जड़ते हुए न्यूजीलैंड की बढ़त को 300 रनों के करीब पहुंचा दिया है। रविंद्र का साथ अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी दे रहे हैं और दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी हो चुकी है।
दिन की शुरुआत में चमके भारतीय गेंदबाज
180/3 के स्कोर पर तीसरे दिन की शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड को डैरिल मिचेल और रविंद्र से काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, मिचेल ने अपनी टीम को निराश किया और 18 के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर गली में खड़े यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे। इसके बाद आए विल यंग को जसप्रीत बुमराह ने पैर नहीं जमाने दिए और पांच के स्कोर पर ही उन्हें स्लिप में कैच कराया। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने तेजी से रन बनाने का निर्णय लिया था।
फिलिप्स ने आते ही एक चौका और एक छक्का लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए थे। हालांकि, रविंद्र जडेजा ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके भारत की परेशानी को कम किया। इसके बाद मैट हेनरी भी आठ रन बनाकर जडेजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। 233 के स्कोर पर सात विकेट गिराकर भारत मजबूत वापसी करता दिख रहा था।
रचिन रविंद्र और टिम साउदी की साझेदारी ने किया भारत को परेशान
सात विकेट गिरने के बाद रविंद्र को केवल साथ की जरूरत थी और टिम साउथी ने बखूबी उनका साथ निभाया। इन दोनों ने जबरदस्त शतकीय साझेदारी की। दोनों ने केवल 97 गेंदों में 112 रन जोड़ दिए हैं और इतनी तेजी से रन बनने के कारण भारत को अधिक कुछ सोचने का मौका ही नहीं मिल पाया। रविंद्र ने 2012 के बाद भारत में शतक लगाने वाला पहला कीवी बल्लेबाज बनने का गौरव भी हासिल किया है। दूसरी ओर साउदी ने खुलकर बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 49 रन बना दिए हैं जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल हैं। 299 रनों की बढ़त के साथ अब न्यूजीलैंड इस मैच में काफी मजबूत नजर आ रही है।