'मैं भाग्‍यशाली हूं कि यहां तक पहुंचा', न्‍यूजीलैंड के उभरते हुए स्‍टार खिलाड़ी ने अपनी क्रिकेट यात्रा के बारे में दी बड़ी प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
रचिन रविंद्र ने वर्ल्‍ड कप में 10 पारियों में 578 रन बनाए

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के उभरते हुए युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) ने बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज से पहले अपनी क्रिकेट यात्रा के बारे में बातचीत की और खुद को भाग्‍यशाली करार दिया।

रचिन रविंद्र ने विश्‍व क्रिकेट में खुद को भविष्‍य के स्‍टार के रूप में स्‍थापित किया और हाल ही में संपन्‍न वनडे वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 10 पारियों में 64.22 की औसत से 578 रन बनाए।

28 नवंबर से बांग्‍लादेश के खिलाफ सिलहट में खेले जाने वाले मैच से पहले रविंद्र ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से पहले अपनी यात्रा पर प्रकाश डाला और कहा, 'काफी अच्‍छा है। चीजें बहुत जल्‍दी हुईं और मैं यहां पहुंचकर भाग्‍यशाली महसूस कर रहा हूं। मेरी उम्र में खेलने के लिए विश्‍व की यात्रा करना, जिस खेल से प्‍यार करो, उसे खेलना, यह विशेष बात है। निश्चित ही उतार-चढ़ाए आएंगे, लेकिन मैं इस समय हर एक पल का आनंद उठा रहा हूं।'

रविंद्र ने आगे कहा, 'देखिए, यह टीम के माहौल पर निर्भर करता है कि आपको आते ही खुलकर खेलने का मौका दे। मैंने यहां अपने समय का आनंद उठाया और उनसे सीख रहा हूं, जो लंबे समय से हैं। यहां सभी के साथ खेलने में अच्‍छा सीखने को मिलता है।'

रविंद्र ने सफेद गेंद क्रिकेट में बल्‍ले से अपनी प्रतिभा साबित की और अब अगली चुनौती उनका इंतजार कर रही है। रविंद्र ने अब तक केवल तीन टेस्‍ट खेले हैं। रविंद्र ने तीन टेस्‍ट की छह पारियों में कुल मिलाकर 73 रन बनाए हैं। वर्ल्‍ड कप के फॉर्म को देखते हुए रविंद्र से आगामी टेस्‍ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है।

कीवी ऑलराउंडर ने कहा, 'मैं वनडे के बाद टेस्‍ट क्रिकेट में लौटकर खुश हूं क्‍योंकि इससे आपके इरादे का पता चलता है। आप हर बार स्कोर करने को देखते हो, यह आपको रन बनाने की अच्छी स्थिति में रखता है। मगर बांग्‍लादेश में पिच पर निर्भर करेगा कि क्‍या होने वाला है। आप यहां ज्‍यादा जोखिम नहीं उठा सकते हैं। हालांकि, पिच की स्थिति को समझने के बाद आप खुद उसके मुताबिक खुलकर खेलने की कोशिश करते हो।'

रचिन रविंद्र ने आगे कहा, 'मेरे ख्‍याल से हम कई बार असल में समझ नहीं पाते हैं कि टेस्‍ट मैच कितना लंबा है। आपके पास 90 ओवर प्रति दिन का पांच दिवसीय मैच है। तो काफी समय होता है। उम्‍मीद है कि हम टेस्‍ट क्रिकेट में कमाल करेंगे। मैं अपने प्रदर्शन को लेकर बेहद उत्‍साहित हूं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now