Radha Yadav Catch vs New Zealand: राधा यादव की गिनती भारतीय टीम की सबसे जबरदस्त फील्डर के तौर पर होती है, जो अपने पास से किसी भी गेंद को आसानी से जाने नहीं देती हैं। आज न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रहे दूसरे वनडे मैच में भी उनकी शानदार फील्डिंग का नजारा देखने को मिला। उन्होंने ब्रूक हैलिडे के कैच को बाज की तरह झपटा। राधा के इस कैच को देखकर हर कोई हैरान हो गया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
दरअसल, यह वाकया न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के 32वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे भारत की ओर से प्रिया मिश्रा ने किया। इस ओवर की तीसरी गेंद प्रिया ने ऑफ स्टंप की लाइन में फेंकी। हैलिडे ने आगे बढ़कर एक बड़ा शॉट खेला और गेंद हवा में कवर की दिशा में गई। राधा यादव ने पीछे की तरफ दौड़ते हुए गेंद पर नजरें बनाई रखीं और अंत में हवा में उड़ते हुए अद्भुत तरीके से गेंद को लपक लिया।
आप भी देखें यह वीडियो:
बता दें कि इस मुकाबले में राधा यादव ने दो कैच लपके। इससे पहले उन्होंने 16वें ओवर में सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर का भी हवा में डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा था, जो बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए खतरा बन रहीं थी। उन्होंने 50 गेंदों में 41 रन बनाए।
राधा यादव ने झटके 4 विकेट
राधा यादव ने बेहतरीन फील्डिंग करने के साथ-साथ कमाल की गेंदबाजी भी की। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 259 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 86 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं, राधा यादव भारत की ओर से सबसे कामयाब गेंदबाज रहीं। उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 69 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
बता दें कि भारत ने पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 59 रन से शिकस्त दी थी। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। वहीं, न्यूजीलैंड की कोशिश मेजबानों को मात देकर सीरीज में खुद को बनाए रखने की है।