श्रीलंका के खिलाफ (Sri Lanka) पहले टेस्ट मुकाबले में अपनी शानदार पारी को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऑफ स्पिनर कॉर्नवाल ने कहा है कि वो ये दिखाना चाहते थे कि वो बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
रहकीम कॉर्नवाल वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में 60 रन बना चुके हैं और अभी भी नाबाद हैं। ये उनका पहला टेस्ट शतक है। 171 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का 7वां विकेट गिरने के बाद उन्होंने पारी को संभाला। विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डी सिल्वा और रहकीम कॉर्नवाल ने आठवें विकेट के लिए 90 रनों की शानदार साझेदारी की। डी सिल्वा ने 46 रन बनाए, जबकि रहकीम कॉर्नवाल 60 रन बनाकर नाबाद हैं।
ये भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जो जोफ्रा आर्चर के बाहर होने पर राजस्थान रॉयल्स में उनकी जगह ले सकते हैं
जबरदस्त पारी को लेकर रहकीम कॉर्नवाल का बयान
उन्होंने अपनी इस पारी को लेकर कहा,
मैं ज्यादा रन नहीं बना पा रहा था लेकिन मैं ये दिखाना चाहता था कि बल्ले से क्या कर सकता हूं। मुझे अपने टीम के लिए बेहतर बल्लेबाजी करनी थी। जोशुआ डी सिल्वा ने मुझसे कहा कि अपने आप पर भरोसा रखो और गेंद अगर तुम्हारे पाले में आए तो उस पर अच्छा शॉट लगाओ। हमारे बीच काफी अच्छी साझेदारी हुई।
आपको बता दें कि एंटीगुआ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है। श्रीलंका के पहली पारी के 169 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट पर 268 रन बना लिए हैं। इस तरह से मेजबान टीम ने 99 रनों की बढ़त अभी तक हासिल कर ली है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय रहकीम कॉर्नवाल 60 और केमार रोच 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल को आखिरी दो टी20 मैचों से बाहर किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई