Rahmanullah Gurbaz match winning fifty: अबू धाबी T10 लीग का रोमांच जारी है और 26 नवंबर को तीन मैच खेले गए। इस दौरान टूर्नामेंट के 19वें मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टक्कर यूपी नवाब्स से हुई। यूपी की टीम ने इस मैच को आसानी से जीता और डेक्कन को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 112/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूपी नवाब्स की टीम ने 8.3 ओवर में ही 113/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
आदिल रशीद ने की जबरदस्त गेंदबाजी
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन ग्लैडिएटर्स की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई और कोई बल्लेबाज बल्ले से ज्यादा बड़ा योगदान नहीं दे पाया। सबसे ज्यादा रन जोस बटलर के बल्ले से आए, जिन्होंने 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। डेविड वीजे ने 29 और टॉम कोहलर-कैडमोर ने भी 22 रन का योगदान दिया। हालांकि, कप्तान निकोलस पूरन के बल्ले से सिर्फ 8 रन ही आए। यूपी नवाब्स की तरफ से लेग स्पिनर आदिल रशीद ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 2 ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और 3 विकेट भी झटके।
रहमानुल्लाह गुरबाज ने ठोका मैच जिताऊ अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी नवाब्स को कप्तान रहमानुल्लाह गुरबाज ने अविष्का फर्नांडो के साथ मिलकर जबरदस्त शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। गुरबाज ने शानदार अर्धशतक जड़ा और 21 गेंदों में तीन चौके व पांच छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेल। वहीं अविष्का ने 17 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की बदौलत 34 रन बनाए। डेविड मलान 6 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन आंद्रे फ्लेचर और ओडियन स्मिथ ने नाबाद रहते हुए 8-8 रन बनाकर अपनी टीम को टारगेट तक पहुंचा दिया।
अन्य दो मैचों की बात की जाए तो 20वें मैच में बांग्ला टाइगर्स ने नॉर्थेर्न वारियर्स को 10 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए नॉर्थेर्न वारियर्स ने 107/5 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्ला टाइगर्स ने 7.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 110 रन बनाकर जीत दर्ज की। वहीं 21वें मैच में सैंप आर्मी ने दिल्ली बुल्स को 2 रन के करीबी अंतर से हराया। पहले खेलते हुए सैंप आर्मी ने 112/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली बुल्स 110/4 का ही स्कोर बना पाई।