ZIM vs AFG 1st test: इन दिनों बॉक्सिंग डे टेस्ट का खुमार छाया हुआ है। एकतरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में जंग जारी है, वहीं सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मैच हो रहा है। इसके अलावा जिम्बाब्वे भी अपनी सरजमीं पर अफगानिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है, जिसका पहला मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में हो रहा है। इस मैच में अभी तक जमकर रनों की बारिश देखने को मिली है और गेंदबाजों का हाल बेहाल रहा है। पहले दो दिन जिम्बाब्वे ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, जवाब में अफगानिस्तान भी डटकर मुकाबला कर रहा है और उनके बल्लेबाज भी बड़ी पारियां खेलने में सफल रहे। तीसरे दिन के स्टंप्स तक अफगानिस्तान ने 425/2 का स्कोर बना लिया था और मेहमान टीम अभी मेजबानों के पहली पारी के स्कोर से 161 रन पीछे है।
अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने बिना विकेट गंवाए की पूरे दिन बल्लेबाजी
दूसरे दिन के स्कोर 95/2 से आगे खेलते हुए अफगानिस्तानी पारी को रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी की जोड़ी ने बखूबी आगे बढ़ाने का काम किया। इन दोनों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की हालत खराब करने का मन बना लिया था और देखते ही देखते पहले शतकीय साझेदारी की और फिर 200 रन पूरे किए और आखिर में 361 रनों की अविजित साझेदारी कर दिन का खेल खत्म किया। इस दौरान रहमान शाह ने दोहरा शतक जड़ा और 231 रनों की नाबाद पारी खेलकर लौटे। यह किसी भी अफगानिस्तानी बल्लेबाज का जिम्बाब्वे के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट स्कोर भी है। वहीं उनके साथ मौजूद हशमतुल्लाह भी शतक जड़ने में सफल रहे और वह भी 141 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इस तरह अफगानिस्तान ने अभी तक जिम्बाब्वे के बड़े स्कोर के जवाब में जबरदस्त बल्लेबाजी की और लग रहा है कि टीम आसानी के साथ मेजबान जिम्बाब्वे के पहली पारी के स्कोर को पार कर लेगी। बता दें कि इससे पहले जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था और उनकी पारी में तीन खिलाड़ियों ने शतक जड़े थे, जिसकी बदौलत टीम ने 586 का स्कोर बनाया था। हालांकि उनकी तरफ से कोई भी बल्लेबाज दोहरा शतक नहीं बना पाया था।