Zimababwe makes their higheset test total: बुलवाया में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेजबान जिम्बाब्वे ने अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अफगानिस्तान की हालत खराब कर दी। दूसरे दिन जिम्बाब्वे की पहली पारी 586 रन पर सिमटी, जो टेस्ट इतिहास में उसका सबसे बड़ा टोटल भी है। जवाब में स्टंप्स के समय तक अफगानिस्तान ने 30 ओवर में 95/2 का स्कोर बना लिया था।
जिम्बाब्वे की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने ठोके शतक
टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन ओपनर जॉयलॉर्ड गुंबी सस्ते में आउट हो गए और उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए। इसके बाद बेन करन और टी कैटानो ने स्कोर को 92 तक पहुंचाया। करन ने अर्धशतक जमाया और 62 रन की पारी खेली। वहीं कैटानो ने 46 रन का योगदान दिया। डिओन मयेर्स के बल्ले से 27 रन आए। यहां से सीन विलियम्स और कप्तान क्रेग एर्विन की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 350 के पार पहुंचाया। विलियम्स ने शतक जड़ा और 174 गेंदों में 154 रन बनाए। वहीं एर्विन भी शतक जड़ने में सफल रहे और उनके बल्ले से 104 रनों की पारी आई। इन दोनों के आउट होने के बाद, ब्रायन बेनेट ने मोर्चा संभाला और उन्होंने अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर अपनी टीम को उसके सबसे बड़े टेस्ट टोटल तक पहुंचा दिया। इस दौरान बेनेट भी अपना शतक पूरा करने में सफल रहे और 110 रनों की पारी खेलकर अंत तक नाबाद रहे। अफगानिस्तान की तरफ से अल्लाह गजनफर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
अफगानिस्तानी ओपनर्स ने किया निराश
जवाबी पारी खेलते हुए अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और दूसरे ही ओवर में टीम को पहला झटका लग गया। ओपनर सेदिकुल्लाह अटल सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने। यहां से दूसरे ओपनर अब्दुल मलिक और रहमत शाह के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली, जिससे स्कोर 64 तक पहुंचा। इस साझेदारी का अंत 23वें ओवर में हुआ और अब्दुल 55 गेंदों में 23 रन बनाकर चलते बने। रहमत और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने स्टंप्स तक अपनी टीम को झटका नहीं लगने दिया। रहमत 49 और शाहिदी 16 रन बनाकर नाबाद हैं।