युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने अपनी घातक गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को केकेआर (KKR) के खिलाफ हारे हुए मैच में जीत दिला दी। राहुल चाहर ने अपनी बॉलिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि नेट्स में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी उनको पिक नहीं कर पाते हैं। उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा गेंदबाजी से पहले उन्हें क्या कहते हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय केकेआर की टीम 13 ओवर में दो विकेट पर 104 रन बना चुकी थी। यहां से जीत उनके लिए काफी आसान लग रही थी और मुंबई इंडियंस लगभग मुकाबले से बाहर हो चुकी थी। आखिरी पांच ओवर में सिर्फ 31 रन चाहिए थे और शाकिब अल हसन और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाज क्रीज पर थे। इसके बावजूद केकेआर को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: दीपक हूडा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ा बयान दिया
राहुल चाहर ने बताया कि रोहित शर्मा उन्हें क्या सलाह देते हैं
राहुल चाहर ने मुंबई इंडियंस की तरफ से जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। जब उनसे पूछा गया कि रोहित शर्मा ने उन्हें क्या सलाह देते हैं तो उन्होंने कहा,
वो ज्यादा कुछ नहीं कहते हैं। वो हमेशा मुझसे कहते हैं कि कॉन्फि़डेंस के साथ गेंदबाजी करो क्योंकि आप बेहतरीन गेंदबाज हैं। वो मुझसे कहते हैं कि कभी-कभी नेट्स में गेंदबाजी करते वक्त वो मेरी कुछ गेंदों को पिक नहीं कर पाते हैं। वो मुझसे फोकस बनाए रखने और गेंद को टर्न कराने की बात कहते हैं। मुझे पता था कि इस मुकाबले में स्पिनर्स ही मैच जिता सकते हैं। मुझे अपने आप पर पूरा भरोसा था।
ये भी पढ़ें: इयोन मोर्गन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता हुआ मैच हारने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया