Rahul Dravid's 3 big test records: क्रिकेट जगत में 'द वॉल' के नाम से मशहूर दिग्गज राहुल द्रविड़ को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने बल्ले और कोचिंग के दम पर अपनी खास पहचान बना ली है। इस दिग्गज का आज 52वां जन्मदिन है। द्रविड़ ने भारत के लिए बतौर खिलाड़ी अनगिनत कारनामे किए और कई यादगार जीत दिलाईं। वहीं जब वह कोच के रूप में लौटे तो भारत के 13 साल से आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने के सूखे को खत्म किया। उनकी कोचिंग में ही भारतीय टीम ने जून में 2024 टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
हालांकि, इस खिलाड़ी की लोकप्रियता उनकी बल्लेबाजी की वजह से ज्यादा रही। गेंदबाजों को अपने धैर्य और तकनीक से पस्त करने वाले द्रविड़ का करियर गजब का रहा। उन्होंने 3 अप्रैल, 1996 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले लेकिन टेस्ट में उनका जलवा जबरदस्त रहा, जहां उन्होंने बल्ले से 164 मैचों की 286 पारियों में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक भी जड़े।
राहुल द्रविड़ के 52वें जन्मदिन के मौके पर हम इस आर्टिकल में उन 3 बड़े रिकॉर्ड का जिक्र करने जा रहे हैं, जो इस दिग्गज के नाम टेस्ट क्रिकेट में दर्ज हैं। आइए नजर डालते हैं उनके कुछ जबरदस्त रिकॉर्ड पर:
3. बतौर फील्डर करियर में सबसे ज्यादा कैच
राहुल द्रविड़ जितने ही अच्छे बल्लेबाज थे, उतने ही सुरक्षित फील्डर भी थे। उन्होंने भारत के स्लिप में कई यादगार कैच पकड़े, साथ ही मैदानी फील्डिंग में भी वह किसी से कम नहीं रहे। द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में 164 मैचों की 301 पारियों में फील्डिंग करते हुए 210 कैच पड़के। उनका यह रिकॉर्ड जल्द टूट सकता है, क्योंकि इंग्लैंड के जो रुट उनसे ज्यादा दूर नहीं हैं और उनके नाम 207 कैच दर्ज हैं।
2. टेस्ट करियर में क्रीज पर बिताया सबसे ज्यादा समय
राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में भारत के साथ-साथ आईसीसी की तरफ से भी मैच खेले। द्रविड़ को लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहने के लिए जाना जाता था। वह अपना विकेट काफी संभालकर खेलते थे और शायद यही कारण है कि उन्होंने टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा मिनट क्रीज पर गुजारे। द्रविड़ 286 टेस्ट पारियों में 44152 मिनट क्रीज पर जमे रहे, जो एक रिकॉर्ड है।
1. सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड
इस भारतीय दिग्गज के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। द्रविड़ काफी धैर्य से बल्लेबाजी करते थे और ढेर सारी गेंदें खेलते थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 164 मैचों की 286 पारियों में 31258 गेंदों का सामना किया। जबकि अन्य कोई बल्लेबाज 30 हजार के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचा है।