IND vs AFG : 'याद दिलाने के लिए शुक्रिया...',पत्रकार के किस सवाल पर राहुल द्रविड़ को आया गुस्सा?

राहुल द्रविड़ को पत्रकार के सवाल पर आया गुस्सा (Photo Credit - Getty Images)
राहुल द्रविड़ को पत्रकार के सवाल पर आया गुस्सा (Photo Credit - Getty Images)

Rahul Dravid Angry on Reporter : टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिससे राहुल द्रविड़ को गुस्सा आ गया। पत्रकार ने उनसे 1997 के बारबाडोस टेस्ट मैच के बारे में पूछ लिया और राहुल द्रविड़ को ये बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। उन्होंने उस रिपोर्टर पर तंज कसते हुए कहा कि याद दिलाने के लिए शुक्रिया।

Ad

दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1997 में बारबाडोस में टेस्ट मैच खेला गया था। उस मैच में वेस्टइंडीज ने 38 रनों से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम उस मुकाबले में 120 रनों के टार्गेट का पीछा नहीं कर पाई थी और दूसरी पारी में सिर्फ 81 रन पर ही ढेर हो गई थी। राहुल द्रविड़ ने उस मैच की पहली पारी में तो 78 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। वीवीएस लक्ष्मण (19 रन) के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक हासिल नहीं कर सका था। इयान बिशप ने 4 और कर्टली एंब्रोस और फ्रैंकलिन रोज ने 3-3 विकेट लेकर भारत को 100 रन से पहले ही ढेर कर दिया था।

राहुल द्रविड़ और पत्रकार के बीच हुई बहस

अब राहुल द्रविड़ 27 साल बाद कोच के तौर पर बारबाडोस के मैदान में उतरेंगे। जब उनसे एक पत्रकार ने उस टेस्ट मैच को लेकर सवाल किया तो फिर वो थोड़ा नाराज हो गए। आइए जानते हैं क्या बातचीत हुई?

रिपोर्टर : राहुल आप एक खिलाड़ी के तौर पर यहां खेल चुके हैं लेकिन 1997 के बारबाडोस टेस्ट की अच्छी यादें नहीं हैं।

राहुल द्रविड़ : याद दिलाने के लिए शुक्रिया लेकिन मेरी और भी अच्छी यादें यहां से जुड़ी हुई हैं।

रिपोर्टर : यही मैं कह रहा था कि आपके पास नई और अच्छी याद बनाने का मौका है।

राहुल द्रविड़ : मैं कुछ भी नया बनाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मैं काफी जल्दी आगे बढ़ जाता हूं और पीछे मुड़कर नहीं देखता। मैं अभी के बारे में सोच रहा हूं और ना कि 1997 में क्या हुआ था उस बारे में सोच रहा हूं। अगर हम अफगानिस्तान के खिलाफ जीतते भी हैं तो 1997 के उस मैच का स्कोरकार्ड तो चेंज नहीं होने वाला है। इसलिए उस बारे में क्यों सोचना।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications