फ्लॉप प्रदर्शन के बाद मुंह लटकाकर बैठे थे विराट कोहली, राहुल द्रविड़ ने आकर किया ये काम, फैंस का जीता दिल

राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को दिया दिलासा
राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को दिया दिलासा

Rahul Dravid Consoles Virat Kohli : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। वो एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए और पावरप्ले में ही आउट हो गए। इस तरह सस्ते में आउट होने के बाद विराट कोहली काफी निराश नजर आए और ड्रेसिंग रूम में मुंह लटकाकर बैठे हुए थे। इसी बीच हेड कोच राहुल द्रविड़ उनके पास आते हैं और उनका हौसला बढ़ाते हैं।

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी फ्लॉप रहे। वो 9 गेंद पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने एक जबरदस्त छक्का जरुर लगाया लेकिन इसके बाद आगे बढ़कर शॉट लगाने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए। इस तरह विराट कोहली का खराब फॉर्म गयाना में भी जारी रहा। वो अभी तक एक भी अर्धशतक टूर्नामेंट में नहीं लगा पाए हैं और इसी वजह से उनके ऊपर काफी ज्यादा सवाल उठाए जा रहे हैं।

निराशा में डूबे विराट कोहली को मिला कोच राहुल द्रविड़ का सहारा

विराट कोहली से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया। वहीं अपने प्रदर्शन से खुद विराट कोहली भी काफी निराश नजर आए और इसी वजह से ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए उनके चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी। वो मुंह लटकाकर बैठे थे लेकिन इसी बीच हेड कोच राहुल द्रविड़ आते हैं और उनसे बात करके उनका हौसला बढ़ाते हैं।

आपको बता दें कि मैच के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा से विराट कोहली के फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम इस बारे में चिंतित नहीं है। रोहित शर्मा के मुताबिक विराट कोहली फाइनल मैच में बड़ा स्कोर बना सकते हैं। रोहित ने कहा,

विराट कोहली एक क्वालिटी प्लेयर हैं। किसी भी खिलाड़ी का ये दौर आ सकता है। हम उनकी क्लास को समझते हैं और इन बड़े मैचों में उनकी अहमियत जानते हैं। फॉर्म उनके लिए कभी भी कोई समस्या नहीं रही है। जब आप 15 साल से क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो फिर फॉर्म कभी भी समस्या नहीं होती है। वो शायद फाइनल के लिए अपना बेस्ट बचाकर रख रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now