Rahul Dravid Will Comeback In IPL : राहुल द्रविड़ की कोच के तौर पर आईपीएल में वापसी हो सकती है। उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया का कोच पद छोड़ा है लेकिन अब अगले सीजन से वो आईपीएल में नजर आ सकते हैं। इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि राहुल द्रविड़ को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का नया कोच बनाया जा सकता है।
राहुल द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया। इससे पहले 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था और तब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया की कोचिंग छोड़ने वाले थे। हालांकि रोहित शर्मा के कहने पर उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप तक रुकने का फैसला किया और इसके बाद भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया था। उनकी जगह पर गौतम गंभीर को भारत का नया हेड कोच बनाया गया।
राहुल द्रविड़ की अपनी पुरानी टीम में होगी वापसी
वहीं अब खबर आ रही है कि राहुल द्रविड़ आईपीएल में कोचिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं। वह राजस्थान रॉयल्स टीम के अगले हेड कोच बन सकते हैं। वहीं कुमार संगकारा जो अभी राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हुए हैं, वो इंग्लैंड टीम के कोच बन सकते हैं। कुमार संगकारा इस वक्त राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं, लेकिन काफी समय से उनके इंग्लैंड टीम का हेड कोच बनने की बात चल रही थी। अब खबर है कि राहुल द्रविड़ के आने के बाद वो इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
हालांकि कुछ दिनों पहले जब कुमार सगंकारा से इस बारे में सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था कि वह राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी में ही खुश हैं। संगकारा ने कहा था,
मैं इस वक्त जहां पर हूं, खुश हूं। राजस्थान रॉयल्स का एक्सपीरियंस अभी तक मेरे लिए काफी अच्छा रहा है। पिछले चार साल से मुझे अपने इस काम में काफी मजा आ रहा है।
आपको बता दें कि अगर राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के कोच बनते हैं तो एक तरह से ये उनकी वापसी होगी। वो इससे पहले भी टीम की कप्तानी और कोचिंग कर चुके हैं।