भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली की काफी तारीफ की और उन्हें एक बेहतरीन लीडर बताया है। द्रविड़ ने कहा कि कोहली वास्तव में एक सच्चे लीडर हैं जो आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं।
राहुल द्रविड़ के मुताबिक इतने सारे विवादों के बावजूद विराट कोहली एक सच्चे लीडर की भूमिका में नजर आए हैं। उन्होंने टीम के मनोबल को कम नहीं होने दिया है और एक बेहतरीन माहौल ड्रेसिंग रूम का है।
विराट कोहली एक बेहतरीन कप्तान हैं - राहुल द्रविड़
दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा,
मुझे पता है कि बाहर काफी ज्यादा शोर-शराबा हो रहा है। इस टेस्ट मैच से पहले भी कई तरह की बातें हुई थीं। लेकिन अगर टीम के मनोबल को बनाए रखने की बात की जाए तो उसमें बिल्कुल भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि कप्तान विराट कोहली खुद ये काम कर रहे थे। विराट कोहली वास्तव में एक सच्चे लीडर हैं। पिछले दो हफ्ते से वो टीम के साथ लगातार जुड़े हुए हैं। मुझे वास्तव में ऐसा लगता है कि पहले टेस्ट मैच से पहले हमारी टीम काफी अच्छे स्पेस में थी और विराट कोहली खुद आगे बढ़कर टीम को लीड कर रहे थे। विराट कोहली के साथ काम करना काफी शानदार है, वो वास्तव में बेहतरीन कप्तान हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम पहला टेस्ट मुकाबला जीत चुकी है और दूसरा टेस्ट मैच सोमवार से जोहांसबर्ग में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है। भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं की है लेकिन इस बार उनके पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है।