Players who Coached IPL and national teams: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग है। इस लीग में दुनिया के टॉप खिलाड़ी खेलते हैं तो वही दिग्गजों को ही टीम की कोचिंग भी मिलती आई है। बहुत कम ही ऐसे कोच होंगे जो बिना इंटरनेशनल टीमों के साथ अनुभव के इस लीग में आ पाए होंगे। हालांकि, कुछ टॉप कोच ऐसे भी हैं जिन्होंने आईपीएल में कोचिंग करने के साथ ही इंटरनेशनल टीमों के साथ भी कोचिंग की हुई है। आईपीएल फ्रेंचाइजियां जब अपने लिए कोच खोजने निकलती हैं तो वे उनके अनुभव के बारे में जरूर ख्याल करती हैं। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन तीन दिग्गजों पर जो आईपीएल और इंटरनेशनल दोनों टीमों की कोचिंग कर चुके हैं।
#3 संजय बांगर
संजय बांगर ने 2010 में कोच्चि टस्कर्स केरल के बल्लेबाजी कोच के रूप में आईपीएल में अपना कोचिंग का सफर शुरू किया था। इसके बाद 2014 में पंजाब किंग्स ने उन्हें असिस्टेंट कोच बनाया था और सीजन के बीच में ही उन्हें हेड कोच बना दिया था। पंजाब की टीम उस सीजन फाइनल तक पहुंची थी जो अब तक आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
तीन साल तक उन्होंने पंजाब के हेड कोच की भूमिका निभाई। इस बीच उन्होंने भारतीय टीम में बल्लेबाजी कोच के रूप में अपने सफर को शुरू किया और फिर असिस्टेंट कोच तक पहुंचे थे। 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें अपना सलाहकार बनाया था। इसके बाद अगले सीजन वह इसी टीम के हेड कोच भी बने थे।
#2 अनिल कुंबले
भारत के लिए सबसे अधिक इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले ने 2016 में भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उनका यह सफर बहुत लंबा नहीं चल पाया और लगभग डेढ़ साल के अंदर ही उन्होंने अपने पद से रिजाइन कर दिया था। 2019 में पंजाब किंग्स ने उन्हें अपना हेड कोच बनाया था, लेकिन उनके अंडर बहुत अच्छे परिणाम नहीं मिलने के कारण 2022 सीजन के बाद उन्होंने कुंबले को रिलीज कर दिया था।
#1 राहुल द्रविड़
भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ ने 2014 में ही कोचिंग की शुरुआत कर दी थी। राजस्थान रॉयल्स ने सबसे पहले उन्हें अपना मेंटोर बनाया था। इसके बाद उन्होंने इंडिया की अंडर-19 टीम के साथ काफी लंबा समय बिताया और टीम को एक बार चैंपियन भी बनाया। इसी दौरान द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ भी मेंटोर के रूप में जुड़े। नवंबर 2021 में द्रविड़ को भारत की नेशनल टीम का हेड कोच बनाया गया था। इस टीम के साथ 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल खेलने के बाद 2024 में उन्होंने टी-20 विश्व कप का खिताब जीता। अब वह राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के रूप में नजर आएंगे।