पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पिछले कुछ समय से वह अपने करियर से जुड़े कई दिलचस्प सवालों का जवाब देते आ रहे हैं। उसी कड़ी में अख्तर ने यह खुलासा किया है कि सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ में से किसे गेंदबाजी करना ज्यादा मुश्किल था। भारतीय टीम के दो महान बल्लेबाजों के बीच शोएब अख्तर ने राहुल द्रविड़ को चुना।
Helo App के साथ हुए वीडियो चैट के दौरान शोएब अख्तर ने इस बात का खुलासा किया। हालाँकि शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर के बीच की जंग को आज भी फैंस नहीं भूले होंगे, लेकिन पाकिस्तानी दिग्गज ने सबको चौंकाते हुए सचिन से ऊपर राहुल द्रविड़ को रखा। इसके अलावा रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कई और सवालों के जवाब भी दिए।
यह भी पढ़ें - आईसीसी वनडे एवं टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम को फायदा, पाकिस्तान को हुआ जबरदस्त नुकसान
शोएब अख्तर अपने समय में विश्व के सबसे तेज़ गेंदबाज थे और पाकिस्तान के लिए उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने 163 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय भी खेले और 247 विकेट अपने नाम किये। 1997 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले अख्तर ने अपने करियर में 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय भी खेले, जिसमें उन्होंने 19 विकेट हासिल किये।
सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के खिलाफ अख्तर ने अपनी गेंदबाजी का जलवा सबसे पहले 1999 में दिखाया था। कोलकाता में खेले गए टेस्ट में उन्होंने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को लगातार दो गेंदों में आउट कर घरेलू फैंस को हताश कर दिया था। भारत के खिलाफ अख्तर ने 10 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 28 विकेट लिए और 4/47 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इसके अलावा भारत के खिलाफ 28 वनडे मैचों में अख्तर ने 4/36 की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के साथ 41 विकेट लिए।