3 कारण जिनकी वजह से राहुल द्रविड़ साबित होंगे राजस्थान रॉयल्स के लिए परफेक्ट हेड कोच

India & England Net Sessions - ICC Men
India & England Net Sessions - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Rajasthan Royals head Coach Rahul Dravid: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के समापन के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था। उनके पास अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने का मौका था, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इसके लिए हामी नहीं भरी थी। हालांकि, द्रविड़ अब फिर से एक टीम के लिए हेड कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

दरअसल, टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 से पहले राहुल द्रविड़ को बतौर हेड कोच अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है। द्रविड़ के कोचिंग में शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए, फ्रेंचाइजी उन्हें ये भूमिका सौंपना चाहती है।

अगर राजस्थान रॉयल्स की टीम द्रविड़ को अपना कोच बनने के लिए मना लेती है, तो ये उसके लिए एक फायदे का सौदा होगा। इस आर्टिकल में हम उन 3 प्रमुख कारणों का जिक्र करेंगे कि क्यों राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के लिए परफेक्ट हेड कोच साबित होंगे।

3. राजस्थान रॉयल्स के ज्यादा खिलाड़ियों ने राहुल द्रविड़ से ली है कोचिंग

कोई भी पुराना खिलाड़ी जब कोच या मेंटर के रूप में अपनी फ्रेंचाइजी में लौटता है, तो उसे खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट में शामिल सदस्यों से भी सम्मान मिलता है। इसका सबसे बड़ा उदहारण गौतम गंभीर हैं। आईपीएल 2024 में जब उनकी कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी हुई थी, तो फैंस में एक अलग तरह की ख़ुशी देखने को मिली थी।

राजस्थान रॉयल्स के ज्यादातर खिलाड़ियों ने पहले ही राहुल द्रविड़ से कोचिंग ली हुई है। इनमें संजू सैमसन, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। द्रविड़ इन खिलाड़ियों की ताकत से अच्छे से वाकिफ हैं। इन खिलाड़ियों के मन में पहले से ही द्रविड़ के प्रति सम्मान भरा हुआ है। ऐसे में कोच को इनका भरोसा जीतने की जरूरत नहीं होगी। खिलाड़ी उनकी बात सुनना चाहेंगे और यह किसी भी सफल कोच के लिए सबसे महत्वपूर्ण शर्त है।

2. राजस्थान रॉयल्स की युवा खिलाड़ियों की टीम को राहुल द्रविड़ बेहतर संभाल सकते हैं

राजस्थान रॉयल्स की टीम लम्बे से ट्रॉफी जीतने का स्वाद नहीं चख पाई है। आईपीएल के पिछले सीजन के पहले चरण में राजस्थान का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, लेकिन इसके बाद दूसरे चरण में टीम मैनेजमेंट द्वारा लिए गए कुछ गलत चयन के चलते आरआर का प्रदर्शन खराब होता चला गया। इस तरह राजस्थान प्लेऑफ में पहुंचने से पहले टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

राजस्थान की टीम में युवा खिलाड़ियों की संख्या काफी है और टीम मैनेजमेंट को सही फैसले लेने में भी दिक्कत होती है। द्रविड़ इस तरह की स्थिति को संभालने में एक्सपर्ट हैं। राजस्थान रॉयल्स की युवा टीम को द्रविड़ जैसे एक कोच की जरूरत है।

1. राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स में अपनी कोचिंग को एन्जॉय कर सकेंगे

राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के साथ अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने से इसलिए भी मना कर दिया था, क्योंकि वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे। द्रविड़ नहीं चाहते थे कि उन्हें अलग कुछ सालों के लिए और अपने परिवर से दूर रहना पड़े, क्योंकि बतौर कोच उन्हें टीम के साथ अलग-अलग देशों का दौरा करना पड़ता था।

हालांकि, राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ द्रविड़ को सिर्फ कुछ महीनों के लिए ही देश के अलग-अलग हिस्सों में यात्रा करनी पड़ेगी। ऐसे में बाकी समय वह अपने परिवार के साथ एन्जॉय करते हुए बिता सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications