Rahul Dravid praises Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी कर ली है। पिछले काफी समय से खराब दौर से गुजर रहे किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक के साथ ना सिर्फ अपनी फॉर्म में वापसी की है, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अल्टीमेटम भी दे दिया है। विराट के इस शतक के बाद अब पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी उनसे काफी बड़ी उम्मीदें हैं।
भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ ने भविष्यवाणी की है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टेस्ट सीरीज में विराट कुछ बड़ा कर सकते हैं और वो कंगारू टीम के लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं। राहुल द्रविड़ का मानना है कि भारत का ये स्टार बल्लेबाज मुश्किल पिचों पर अच्छा खेलता है और उनके लिए ये टेस्ट सीरीज काफी बड़ी साबित हो सकती है।
विराट कोहली के लिए BGT सीरीज होगी जबरदस्त
भारत के पूर्व हेड कोच और दिग्गज बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा,
“वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, यहां तक कि कुछ महीने पहले जब हम दक्षिण अफ्रीका में थे, तो मुझे लगा कि वह कुछ मुश्किल पिचों पर वास्तव में अच्छी तरह खेल रहे थे। सीरीज की शुरुआत में शतक बनाना उनके लिए अच्छी बात है। मुझे लगता है उनके लिए ये बड़ी सीरीज हो सकती है।“
सुनील गावस्कर भी कर चुके हैं किंग कोहली की तारीफ
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी विराट कोहली की पारी की जमकर तारीफ की थी। गावस्कर ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा था,
"जब वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए तो वो पूरी तरह से रिलैक्स नजर आ रहे थे। पहली पारी में, जब भारत ने दो विकेट जल्दी खो दिए थे, तब वह बल्लेबाजी करने आए थे, शायद वह प्रेशर में थे। दूसरी पारी में, मुझे लगता है कि उन्होंने गेंद को खेलने के लिए खुद को थोड़ा और समय दिया और चौड़े स्टांस के अलावा, मुझे लगता है कि उन्होंने खुद को थोड़ा और स्ट्रेट करके बाउंस को खेला।"