Fans Reacts on Virat Kohli Century: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम ड्राइवर सीट पर नजर आ रही है। पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला था, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय प्लेयर्स का जलवा देखने को मिला। विराट कोहली ने भी लम्बे अरसे बाद अपना जलवा दिखाया और शतकीय पारी खेली।
बता दें कि दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई थी और पहले विकेट के लिए 201 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 25 रन बनकर आउट हुए। विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे और आते ही वह एक अलग रूप में नजर आए। कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 143 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए। उनकी पारी में आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे। ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 81वां शतक रहा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रन का बड़ा टारगेट रखा है। किंग कोहली की शतकीय पारी को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
विराट कोहली की शतकीय पारी को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(सोना हमेशा सोना ही रहता है, विराट कोहली।)
(सेंचुरियन की धूम। विराट कोहली ने शानदार शतक लगाने के बाद बल्ला उठाया, एक बार फिर साबित किया कि वे क्रीज के किंग हैं।)
(विराट कोहली ने अपने बल्ले से अनुष्का को फ्लाइंग किस भेजा।)
(यह शानदार है। विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में अपना 7वां टेस्ट शतक बनाना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। खासकर स्वीप पर लगाए गए उस चौके के साथ।)
(विराट कोहली का मास्टरक्लास, शानदार शतक के साथ फॉर्म में लौटे।)
(विराट कोहली की 81वीं सेंचुरी। किंग कोहली वापस आ गए हैं, पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर अपनी दृढ़ता और क्लास के साथ हावी हो गए। एक और रिकॉर्ड, एक और मील का पत्थर, यह आदमी इतिहास को फिर से लिखता रहता है। विराट कोहली की अविश्वसनीय वापसी।)
(दशकों बाद भी विराट कोहली का शतक लगाने के बाद अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस देना एक आम बात है।)