Rahul Dravid became coach of Rajasthan Royals: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम का कोच नियुक्त किया है। राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 से पहले अपना हेड कोच बनाया है।
शुक्रवार 6 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए द्रविड़ को टीम का नया हेड कोच बनाए जाने की घोषणा कर दी है। राहुल द्रविड़ इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे और 2014-2015 में लगातार 2 सीजन तक टीम के मेंटर रहे थे।
राजस्थान रॉयल्स के कोच बने राहुल द्रविड़
राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मैक्करम ने राहुल द्रविड़ को टीम की आईपीएल जर्सी सौंपते हुए फ्रेंचाइजी में एक बार फिर से खुले दिल से स्वागत किया। द्रविड़ ने भी कहा कि वर्ल्ड कप के बाद उनके लिए वापस कोचिंग में लौटने का ये सबसे अच्छा जरिया था। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे राजस्थान रॉयल्स के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्ची अपने पापा से कहती हैं कि हम लोग ड्रेस लेने कब चल रहे हैं। वह अपने पापा के साथ एक दुकान पर जाकर राजस्थान रॉयल्स की जर्सी मांगती है तो दुकानदार उसे एक जर्सी देता है। जिस पर वह कहती है ये वाली नहीं। फिर वह राहुल द्रविड़ वाली जर्सी दिखाता है। वहीं आप इस वीडियो का आखिरी पार्ट देखकर आप खुश हो जाएंगे। जैसे ही वह राहुल द्रविड़ की जर्सी दिखाता है वैसे ही वीडियो के आखिरी में राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने हुए बिल्कुल हीरो टाइप एंट्री करते हैं।
राहुल द्रविड के नेतृत्व में भारत ने टी 20 विश्व कप में जीत हासिल की थी.
आपको बता दें कि 29 जून को बारबाडोस में राहुल द्रविड ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया ने विश्व कप में शानदार जीत हासिल की। इसके बाद टीम इंडिया का कोच गौतम गंभीर को घोषित किया किया गया। इसके साथ ही द्रविड़ ने टीम इंडिया के साथ अपने सफर का अंत किया था।