राहुल द्रविड़ के बेटे का फ्लॉप प्रदर्शन जारी, टीम को मिली एकतरफा हार

समित द्रविड़ अपने प्रदर्शन से अभी तक खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं (Photo Credit: Getty Images, X/@skcdew)
समित द्रविड़ अपने प्रदर्शन से अभी तक खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं (Photo Credit: Getty Images, X/@skcdew)

Bengaluru Blasters vs Mysore Warriors: महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 के 21वें मैच में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने मैसूर वॉरियर्स को 56 रन से एकतरफा हरा दिया। पहले खेलते हुए बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम ने 20 ओवर में 189/7 का स्कोर बनाया, जवाब में मैसूर वॉरियर्स की पूरी टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 133 का स्कोर बनाकर सिमट गई। इस तरह मैसूर वॉरियर्स को अपनी चौथी हार झेलनी पड़ी। हालांकि टीम अभी भी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। बेंगलुरु ब्लास्टर के एलआर चेतन (53 गेंद पर 88) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ब्लास्टर्स की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने पहले चार ओवर के अंदर ही अपने 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि, एक छोर से एलआर चेतन ने मोर्चा संभाला हुआ था और उन्होंने शिवकुमार रक्षित के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। शिवकुमार ने 28 गेंद पर 29 रन की पारी खेली। चेतन ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और लग रहा था कि उनके बल्ले से शतक आएगा लेकिन फिर वह आउट हो गए। उन्होंने 53 गेंद पर नौ चौके और पांच छक्के की मदद से 88 रन की पारी खेली। सूरज आहूजा ने भी 16 गेंद पर 32 रन बनाए। कप्तान शुभम हेगड़े 11 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 189 का स्कोर बनाया। मैसूर वॉरियर्स की तरफ से अजित कार्तिक ने तीन विकेट लिए।

मैसूर वॉरियर्स की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

लक्ष्य का पीछा करते हुए मैसूर वॉरियर्स के दोनों ओपनर 54 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। समित द्रविड़ का एक बार फिर से फ्लॉप शो देखने को मिला और वह सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान करुण नायर भी 12 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। विकेट गिरने का सिलसिला आगे भी जारी रहा और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते। मनोज भांडगे अपना खाता भी खोल पाए, जबकि कृष्णप्पा गौतम ने सिर्फ 3 रन बनाए। इस तरह मैसूर वॉरियर्स की पूरी टीम 18वें ओवर में ऑलआउट हो गई। बेंगलुरु ब्लास्टर्स की तरफ से शुभम हेगड़े और क्रांति कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now