Three Super Overs in Maharaja Trophy: महराजा ट्रॉफी का 17वां मुकाबला बेंगलुरु ब्लास्टर्स और हुबली टाइगर्स के बीच खेला गया, जिसमें रोमांच की सारी हदें पार हो गईं। दरअसल, इस मुकाबले का नतीजा तीसरे सुपर ओवर में निकला। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी मुकाबले में तीन सुपर ओवर हुए हैं। तीसरे सुपर ओवर में नतीजा मनीष पांडे की अगुवाई वाली टीम हुबली टाइगर्स के पक्ष में आया।
एक ही मैच में हुए 3 सुपर ओवर
दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। हुबली टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 164 रन बनाए। हुबली की ओर से सबसे ज्यादा रन उनके कप्तान मनीष पांडे (33) बनाए। इसके बाद मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली बेंगलुरु टीम की ओर से भी बढ़िया बल्लेबाजी देखने को मिली।
बेंगलुरु की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकट खोकर 164 रन ही बना पाई और दोनों टीमों का स्कोर लेवल रहा। इसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में हुबली टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 रन बनाए और बेंगलुरु को जीत के लिए 10 रन बनाने थे। लेकिन मनीष पांडे की टीम भी 10 रन ही बना पाई और स्कोर फिर लेवल हो गया।
इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा सुपर ओवर हुआ, जिसमें हुबली ने 8 रन बनाए। इस बार बेंगलुरु को जीत के हासिल करने के लिए छह गेंदों में 9 रन बनाने थे। लेकिन मयंक अग्रवाल की टीम 1 विकेट गंवाकर 8 रन ही बना पाई और दोनों टीमों का स्कोर फिर से बराबर रहा। इसके बाद इतिहास में पहली बार किसी मैच में तीसरा सुपर ओवर देखने को मिला।
तीसरे सुपर ओवर में बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 1 विकेट खोकर 12 रन बनाए। हुबली की ओर से इस बार मनीष पांडे और मानवंत कुमार ने उम्दा बल्लेबाजी की ओर ओवर की आखिरी गेंद पर मैच को जीतने में सफलता हासिल की। हुबली की यह टूर्नामेंट में पांचवीं जीत रही और वो अब 10 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो गई है।