IPL 2025 में लगेगा वर्ल्ड चैंपियंस का मेला! राहुल द्रविड़ के साथियों की हो सकती है एंट्री 

India & Afghanistan Net Sessions - ICC Men
राहुल द्रविड़ के साथ पारस म्हाम्ब्रे

Rahul Dravid's Team India staff find positions with various franchises IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारियां सभी फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने स्तर पर शुरू कर दी हैं। बीसीसीआई ने अभी तक रिटेंशन के नियमों का ऐलान नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी। वहीं, मेगा ऑक्शन भी नवंबर के आखिरी में भारत के बाहर हो सकता है। हालांकि, इससे पहले कुछ टीम अपने कोचिंग स्टाफ में फेरबदल करने में जुटी हुई हैं। बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व हेड कोच रिकी पोंटिंग को पंजाब किंग्स ने इसी भूमिका के लिए अपने साथ जोड़ लिया, वहीं इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाने की घोषणा की थी। वहीं, अब जानकारी मिल रही है कि द्रविड़ के साथ टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में काम कर चुके सदस्य भी आईपीएल के अगले सीजन नजर आ सकते हैं।

Ad

राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ में शामिल सदस्यों को मिल सकता है आईपीएल में मौका

जून में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। इसके बाद, राहुल द्रविड़ ने अपना कार्यकाल खत्म कर दिया था और दोबारा टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए आवेदन भी नहीं किया था। वहीं, उनके स्टाफ में शामिल बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को भी उनके पद से मुक्त कर दिया गया था, जबकि फील्डिंग कोच टी दिलीप अभी भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स को हेड कोच के रूप में ज्वाइन कर लिया है। वहीं, अब क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि विक्रम भी राजस्थान रॉयल्स में ट्रेवर पेनी की जगह ले सकते हैं, जिन्हें कैरेबियन प्रीमियर लीग में रॉयल्स की फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके अलावा म्हाम्ब्रे को भी किसी टीम द्वारा आईपीएल 2025 के लिए साइन किया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया है कि इन सभी ने कमेंट्री के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, क्योंकि इन्हें कोचिंग की भूमिकाओं में दिलचस्पी है।

मुनाफ पटेल भी आ सकते हैं नजर

2011 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले और आईपीएल में खेल चुके मुनाफ पटेल भी अगले सीजन नजर आ सकते हैं। मुनाफ कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, वह किस टीम में शामिल होंगे, इसको लेकर अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। मुनाफ ने भारत के लिए सिर्फ तीन टी20 इंटरनेशनल खेले हैं लेकिन वह ओवरआल इस फॉर्मेट में 101 मुकाबले खेल चुके हैं और उनके नाम 104 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में उनके पास सबसे छोटे फॉर्मेट का अच्छा अनुभव है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications