Rahul Dravid Indian Team Coach : टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद नया कोच मिलना लगभग तय हो गया है। मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप तक ही है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में हारे या जीते लेकिन राहुल द्रविड़ की विदाई तय है। खबरों के मुताबिक राहुल द्रविड़ दोबारा टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए अप्लाई नहीं करेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम में कोच की नियुक्ति के लिए बीसीसीआई विज्ञापन निकालेगी। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप तक ही है और इसी वजह से बीसीसीआई ने नए सिरे से कोच की नियुक्ति के लिए विज्ञापन देने का फैसला किया है। जय शाह ने ये भी कहा है कि वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ चाहें तो दोबारा अप्लाइ कर सकते हैं। नए कोच का कार्यकाल 3 साल के लिए होगा।
राहुल द्रविड़ दोबारा नहीं करेंगे अप्लाई - रिपोर्ट
हालांकि जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक राहुल द्रविड़ दोबारा इस पोजिशन के लिए अप्लाई नहीं करेंगे और ऐसे में टीम इंडिया को किसी नए दिग्गज को ये जिम्मेदारी देनी होगी।
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई थी जगह
राहुल द्रविड़ को रवि शास्त्री के बाद भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने एशिया कप जीता और 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल हालांकि वर्ल्ड कप 2023 तक ही था। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें टीम का कोच बने रहने का ऑफर दिया और उनसे कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के लिए कहा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक बीसीसीआई कोचिंग में बदलाव नहीं चाहती थी। राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई इसलिए कोच के तौर पर बरकरार रखना चाहती थी, ताकि पिछले दो सालों के दौरान उन्होंने जो सेटअप बनाया है, उसमें कोई बदलाव ना हो। नया कोच आने के बाद इस पर असर पड़ सकता था। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और तब नए सिरे से नियुक्ति करनी ही होगी।