Rahul Dravid and Vikram Rathour likely to join Rajasthan Royals coaching staff: आईपीएल 2025 के आयोजन में अभी काफी समय है लेकिन इसको लेकर अभी से चर्चा शुरू हो चुकी है। इसका सबसे बड़ा कारण मेगा ऑक्शन का होना है। वहीं, टीमों द्वारा अपने कोचिंग स्टाफ में फेरबदल करना भी चर्चा का कारण बना हुआ है। इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स का नाम भी शामिल होने वाला है। राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ में दो ऐसे खास सदस्यों की एंट्री होने वाली है, जिन्होंने टीम इंडिया को 2024 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसमें एक नाम राहुल द्रविड़ का और दूसरा विक्रम राठौर का है।
राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो सकते हैं राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर
दरअसल, हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को राजस्थान रॉयल्स अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल करने का फैसला कर चुकी है। द्रविड़ को हेड कोच का पद सौंपा जाएगा, जबकि उनके सहायक कोच के तौर पर विक्रम नजर आएंगे। इस जोड़ी ने टीम इंडिया को सफलता दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। अब इन दोनों के ऊपर राजस्थान रॉयल्स का खिताब का सूखा खत्म करने की जिमेदारी होगी। बता दें कि राहुल द्रविड़ पहले भी राजस्थान रॉयल्स के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान आईपीएल में कुछ सीजन इस फ्रेंचाइजी के लिए खेले थे और बाद में मेंटर भी बने थे। ऐसे में उनकी वापसी से टीम को काफी हौसला मिलेगा।
लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स ने नहीं जीता है खिताब
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और उद्धघाटन सीजन में ही दिवंगत शेन वॉर्न ने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बना दिया था। हालांकि, इसके बाद से टीम को अभी तक खिताबी जीत नहीं नसीब हुई है। साल 2022 में राजस्थान ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन उसे गुजरात टाइटंस ने हरा दिया था। ऐसे में अब कप्तान संजू सैमसन को उम्मीद होगी कि राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर की जोड़ी के साथ वह अपनी टीम को एक बार फिर चैंपियन बनाने में कामयाबी हासिल करेंगे।