इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ने ग्रीम स्वान ने राहुल तेवतिया को राजस्थान रॉयल्स का मैच विजेता खिलाड़ी करार दिया है। स्वान ने किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले यह बात कही। आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से राहुल तेवतिया ने 12 मैचों में अब तक 224 रन बनाए हैं, जिसमें पंजाब के खिलाफ 53 रन की मैच विजयी पारी शामिल है। इस दौरान उनकी औसत 44.80 और स्ट्राइक रेट 143.58 का रहा। तेवतिया ने लेग स्पिन करके 7 विकेट भी चटकाए।
जहां स्वान ने राजस्थान रॉयल्स के चार विदेशी खिलाड़ियों जोस बटलर, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर की जमकर तारीफ की, वहीं पूर्व ऑफ स्पिनर ने तेवतिया को रॉयल्स का मैच विनर करार दिया। इसके अलावा स्वान ने क्रिस गेल की मौजूदगी को किंग्स इलेवन पंजाब का भाग्य बदलने का श्रेय दिया। क्रिस गेल के आने के बाद से पंजाब ने अपने सभी पांचों मुकाबले जीते।
ग्रीम स्वान का बयान
स्वान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में कहा, 'किंग्स इलेवन पंजाब मजबूत टीम है, इसमें कोई शक नहीं। जब से क्रिस गेल आए हैं, तब से यह टीम बिलकुल अलग बन चुकी है। राजस्थान रॉयल्स को अपने विदेशी खिलाड़ियों पर विश्वास रखना होगा क्योंकि उनके पास असली प्रतिभा है। रॉयल्स के पास संभवत: चार विदेशी खिलाड़ी बटलर, स्टोक्स, स्मिथ और आर्चर है, जो निडर क्रिकेट खेलते हैं। अंत में अगर वह खिलाड़ी मैच नहीं जिता पाते तो तेवतिया यह काम करते हैं।'
हालांकि, स्वान का मानना है कि इस इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में असली एक्स फैक्टर जोफ्रा आर्चर हैं। उन्होंने कहा, 'इस सीजन में एक्स फैक्टर जोफ्रा आर्चर हैं क्योंकि वह तेज गति से गेंद डालते हैं और नई गेंद से इस आईपीएल में उन्होंने धमाल मचाया है।'